Rajasthan Election 2023: जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है. नेताओ को जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला बस्सी क्षेत्र में सामने आया है. बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा पर पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा व समर्थकों ने अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. नाराज पूर्व मंत्री व समर्थक विधायक मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर FIR दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा बनी 'राधा', फैंस के मुंह से निकला- बेहद प्यारी लग रही


यहां पुलिस अधिकारी ने मामला विधायक से जुड़ा होने पर CID, CB से ही जांच होने के कारण FIR दर्ज करने में असमर्थता जताई. इस पर समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाना परिसर में धरना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा परिवाद लेकर उच्च अधिकारियों को भिजवाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. 


यह भी पढ़े- ED के छापे से पहले ACB ने किया बड़ा 'खेला'! पूरे राजस्थान में हड़कंप


धरना दे रहे लोगो के मुताबिक विधायक मंत्री ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नई नाथ धाम महादेव मंदिर व पदयात्रियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. साथ ही उन्होंने विधायक पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई व समर्थक मौजूद रहे.


यह भी पढ़े- सितंबर मिड में इन राशियों का बुरा दौर होगा शुरू, फूंक-फूंक कर रखें कदम