Jaipur news: मॅानिटरिंग कमेटी ने लिया कैचमेंट एरिया का जायजा, सात दिन में अतिक्रमण की रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
Jaipur news: कमेटी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र डांगी ने ताला से गुजर रही बाण गंगा नदी से दौरे की शुरुआत की. यहां नायब तहसीलदार ने बाण गंगा नदी बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई कच्ची सड़क को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई के बारे में अवगत करवाया.
Jaipur news: राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा गठित मॅानिटरिंग कमेटी दूसरे दिन जमवारामगढ़ व विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रही. कमेटी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र डांगी ने ताला से गुजर रही बाण गंगा नदी से दौरे की शुरुआत की. यहां नायब तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल ने बाण गंगा नदी बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाई गई कच्ची सड़क को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई के बारे में अवगत करवाया. इसके अलावा बहाव क्षेत्र के पास स्टेशुदा भूमि पर रोक के बावजूद किए गए समतलीकरण कार्य को लेकर नाराजगी जताई.
वहीं श्यामपुरा के पास नाले में मिट्टी डालकर पंचायत द्वारा खेल मैदान के लिए करवाए जा रहे कार्य पर भी नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद कमेटी सदस्य प्रशासनिक अमले के साथ अमरसर की पहाड़ियों से निकलने वाली माधोवेणी नदी व बाण गंगा नदी के संगम स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. यहां बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण की नियत से पोल लगाकर तारबंदी करने पर नाराजगी जताते हुए सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- दस साल बाद भी एलडीसी भर्ती की अधूरी कहानी? टूट रहे युवाओं के सपने
इस दौरान कमेटी सदस्य डांगी ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के जेईएन व नायब तहसीलदार से नदी के बहाव क्षेत्र की चैड़ाई की जानकारी मांगने पर दोनों अधिकारी जवाब नहीं दे सके. जिस पर सदस्य डांगी ने कहा कि अधिकारी कार्यालयों से निकल कर फील्ड में निकले तो कुछ जानकारी हाथ लगे.
इस दौरान जमवारामगढ़ एसडीएम चिमनलाल मीणा, विराटनगर तहसीलदार पिंकी गुर्जर, सिंचाई विभाग के एईएन मिस्साराम चैधरी, शाहपुरा एईएन यशवीरसिंह, खनन विभाग के सहायक अभियंता एलसी मीणा, फोरमेन मुनीष शर्मा, प्रदूषण नियंतण बोर्ड के अधिकारी ओपी सार्दुल, गिरदावर गोपाल मीणा, पटवारी राहुल जांगिड़, श्यामसुंदर शर्मा, ताला चौकी प्रभारी राधेश्यामसिंह, सानिवि एईएन आरपी मीणा, रमेशचंद मीणा गिदावर बिलवाडी, रामलाल पोषवाल पटवारी मैड़, नीलम कुमारी पटवारी नोरंगपुरा, पटवारी बहलोड़ रामकरण मीणा के अलावा सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. दौरे के दौरान मिले अतिक्रमण की कमेटी ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवाई.
सात दिन में पेश करें रिपोर्ट-
जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के दौरे के बाद मॅानिटरिंग कमेटी विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के बादशाहपुरा पहुंची. जो देर शाम तक मॉनिटरिंग कर नदी बहाव क्षेत्र के बीच बने पक्के निर्माण को लेकर विराटनगर तहसीलदार से जानकारी मांगी. इसके बाद कमेटी बेरकी गांव पहुंची. यहां नदी बहाव के बीच लगे ग्रीन हाउस व पक्के निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया. कमेटी सदस्य डांगी ने बहाव क्षेत्र में मिले अतिक्रमण की रिपोर्ट सात दिन में पेश करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- नागौर में मौसम विभाग का अलर्ट, इन इलाकों में जमकर होगी बारिश
यहां भी किया निरीक्षण-
हाइकोर्ट कमेटी ने मनोहरपुर दौसा हाइवे पर चिलपली मोड़ के पास बने नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक अतिक्रमी द्वारा पानी निकास का रास्ता मिट्टी द्वारा बंद किया हुआ मिला. जिस पर मौके पर मौजूद एसडीएम ने पटवारी को तुरंत नाले की सफाई करवा कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए. इसके बाद कमेटी ने रोड़ा नदी के बहाव क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन करने से हुए गहरे गड्ढों को सही करने की बात कही. वहीं साऊं सीरा में रोड़ा नदी के उद्गम स्थल का जायजा लिया.
ग्रामीणों ने सौंपी अतिक्रमियों की रिपोर्ट-
रामगढ़ बांध कैचमेंट एरिया का दौरा करने आई हाइकोर्ट की मॅानिटरिंग कमेटी सदस्य वीरेन्द्र डांगी को राजपुरवास ताला में ग्रामीणों ने गैर मुमकिन नाले में अतिक्रमण कर रखे लोगों की रिपोर्ट दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक मिलीभगत के चलते बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण का खेल दिनों दिन फलफूल रहा है. ग्रामीणों ने बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है.
REPORTER- AMIT YADAV