Jaipur: आमेर में श्रीमद् भागवत कथा और साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आज से शुभारंभ हुआ. इससे पहले 501 महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर वराही दरवाजा से हनुमान वाटिका तक कलश यात्रा भी निकाली गई. इस कलश यात्रा को सुचारू संचालित करने के लिए पुलिस जवानों और सामाजिक सेवकों का सहयोग रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः विधायक मीणा के बयान के बाद किरोड़ी लाल मीणा बोले- गुरु तो गुड़ रह गए, चेला बन गए शक्कर


अग्निहोत्री परिवार की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है. मदनमोहन महाराज द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आमेर सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को भी आमंत्रित किया गया. भागवत कथा में आने वाले लोगों के बैठने के लिए टैंट का पांडाल बनाया गया. भागवत कथा आयोजक मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि शिलामाता और खाटूश्याम की कृपा से भागवत कथा लाभ लेने के लिए आयोजिन करवाया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः खनन माफियाओं ने बाणगंगा और सांवा नदी को किया खोखला, रात में खनन का वीडियो हुआ वायरल


महंगे कैमरे से वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए की चोरी, 3 गिरफ्तार