जयपुर: ACS के निर्देश के बाद पीएचईडी एक्टिव,पिंक डिवीजन में अवैध कनेक्शन पर चली कैंची
जयपुर न्यूज: ACS के निर्देश के बाद पीएचईडी एक्टिव नजर आ रहा है. पिंक डिवीजन में अवैध कनेक्शन पर कैंची चलाई गई.इससे पहले महिला पिंक डिवीजन ने 15 अवैध पेयजल कनेक्शन काटे थे.
Jaipur: एसीएस सुबोध अग्रवाल के निर्देश के बाद पीएचईडी एक्टिव हो गया है. महिलाओं को समर्पित पिंक डिवीजन ने आज फिर से अवैध पेयजल कनेक्शर्न्स पर कैंची चलाई.पीएचईडी ने आज मालवीय नगर के तिरूपति नगर,जैन कॉलोनी,आशीष विहार में 21 अवैध कनेक्शन काटे. पिंक डिवीजन की एक्सईएन निशा शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग के अतिरक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने इस संबंध में निर्देश दिए थे,ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके और गर्मियों में पेयजल समस्या ना हो.पिंक डिवीजन ने कल भी जगतपुरा में 15 अवैध कनेक्शन काटे थे.
कल यहां चली थी पीएचईडी की कैंची
कल यानी गुरुवार को महिला पिंक डिवीजन ने 15 अवैध पेयजल कनेक्शन काटे थे. जगतपुरा की RAS,शिव ऑफिसर्स कॉलोनी में पीएचईडी की कैंची चली थी.पिंक डिवीजन XEN निशा शर्मा के नेतृत्व में AEN प्रिया और JEN मोनिका मीणा भी ने कार्रवाई को अंजाम दिया था. पिंक डिवीजन प्रदेश का पहला ऐसा डिवीजन है जो महिलाओं को समर्पित है.
4,290 अवैध कनेक्शन हटाए,868 बूस्टर जब्त
अग्रवाल ने गर्मियों में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अवैध कनेक्शन और बूस्टर्स के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 16 हजार 15 अवैध जल संबंधों के मामलों में कार्रवाई की गई. इनमें 14 हजार 290 हटाए गए एवं 1725 नियमित किए गए. सर्वाधिक 2405 अवैध कनेक्शन अजमेर में हटाए गए. नागौर में 2186, जयपुर में 2028, अलवर में 1664 तथा भरतपुर में 857 कनेक्शन हटाए गए. इसके अलावा इस अवधि में 868 बूस्टर जब्त किए गए. इनमें जयपुर में सर्वाधिक 386, अजमेर में 79, बाड़मेर एवं अलवर में 59-59 बूस्टर जब्त किए गए.
यह भी पढ़ें-
6 महीने की है बात, राजस्थान में फिर से 2003 और 2013 जैसे होंगे हालात: वसुंधरा राजे
इस दिन आ रहा है RBSE 8वीं का रिजल्ट, फिर जारी होगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट Biggest Updates