बंद इकाईयों से विद्युत उत्पादन का शुरू, 660MW क्षमता की इकाई से विद्युत उत्पादन चालू
Jaipur News: तकनीकी फाल्ट के कारण बंद दोनों इकाईयों से विद्युत उत्पादन आज से शुभारंभ किया गया. जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत गृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 7 तकनीकी फाल्ट के कारण 24 दिसम्बर को बन्द हो गई थी.
Jaipur: तकनीकी फाल्ट के कारण बंद दोनों इकाईयों से विद्युत उत्पादन आज से शुभारंभ किया गया. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में स्थित सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल विद्युत गृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 7 तकनीकी फाल्ट के कारण 24 दिसम्बर को बन्द हो गई थी.
इसके बाद इकाई में आवश्यक सुधार कार्य कर सभी पैरामीटर सही पाये जाने पर आज यानी 31 दिसम्बर को प्रातः 3.07 बजे सिंक्रोनाइज कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ थर्मल विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई संख्या 1 तकनीकी फाल्ट के कारण 30 जून को बन्द हो गई थी.
इसमें भी सभी आवश्यक सुधार कार्य करने के बाद दुरूस्त कर आज यानी 31 दिसम्बर को प्रातः 6.35 बजे से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया है.सीएमडी आरके शर्मा ने बताया कि राज्य की विद्युत मांग को पूरा करने के लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम प्रशासन की टीम निरंतर प्रयासरत है. विद्युत गृहों के कर्मचारियों के अथक प्रयासों से तकनीकी फाल्ट के कारण बन्द दोनों इकाईयों से आज यानी 31 दिसंबर से ही विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया है.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड
जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद
घूंघट से बिकनी तक का सफर तय करने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने की CM से मुलाकात, ये है खास वजह