Jaipur News: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बच्चों के दम घुटने की घटना हुई है. इस मामले में निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन की टीम जांच करेगी.
Trending Photos
Jaipur Coaching Gas Incident: उत्कर्ष कोचिंग इंस्टीट्यूट में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां बच्चों के दम घुटने की घटना हुई है. इस मामले में निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन की टीम जांच करेगी. कोचिंग इंस्टीट्यूट में फायर और सीवरेज सिस्टम की भी जांच की जाएगी, क्योंकि सीवर लाइन की बदबू से दम घुटने की बात सामने आई थी. निगम की टीम जल्द ही कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंचेगी और जांच शुरू करेगी. कल भी निगम की टीम कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंची थी, लेकिन ताले लगे होने के कारण वापस लौट आई थी.
नगर निगम की टीम उत्कर्ष इंस्टिट्यूट पहुंच गई है, जहां रविवार को 10 स्टूडेंट्स अचानक बेहोश हो गए थे। टीम ने इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने इंस्टिट्यूट के सीवरेज और फायर सिस्टम की भी जांच की, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स बेहोश हुए थे। टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उत्कर्ष कोचिंग संस्थान मामले में नवीनतम अपडेट यह है कि पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने छात्रों को धरने से उठाने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अडिग रहे. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं.
यह था पूरा मामला...
जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट कोचिंग में एक बड़ा हादसा हुआ है. रविवार देर शाम को क्लास रूम में ही 10 स्टूडेंट्स की सांसे फूलने लगीं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. बताया जा रहा है कि कोचिंग में क्लास के दौरान एसी के अंदर से गैस की बदबू आई, जिससे स्टूडेंट्स बेहोश होने लगे. हालांकि, सभी छात्र-छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती कराए गए छात्र-छात्राओं का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि सिद्धि तिराहे के पास एक निजी कोचिंग में 10 स्टूडेंट्स बेहोश हो गए. यह घटना रविवार देर शाम को कोचिंग की दूसरी मंजिल पर हुई, जहां क्लास चल रही थी. करीब 7 बजे क्लास रूम में अजीब सी बदबू आने लगी, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स बेहोश हो गए. तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी स्टूडेंट्स की हालत में सुधार है. बीमार पड़े 10 विद्यार्थियों में 8 छात्राएं, 1 कुक और एक छात्र शामिल हैं, जिनमें से 2 को सोमानी अस्पताल रेफर किया गया है.
कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चों के दम घुटने के मामले के बाद 5 छात्राओं को एसएमएस अस्पताल रेफ़र किया गया था. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इनमें से तीन छात्राओं को इन्वेस्टिगेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि दो छात्राओं को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत ठीक है. घटना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. छात्र नेता निर्मल चौधरी ने कहा कि यह कोचिंग संस्थान की लापरवाही से घटना हुई है और उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: अफीम डोडा चूरा की बड़ी खेप जप्त, 9 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाला मादक पदार्थ पकड़ा गया
Pratapgarh News: डोडा चूरा तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, देवगढ़ पुलिस ने तस्करों पर की कार्रवाई
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!