Jaipur news: राज्य के हाथकरघा और खादी क्षेत्र को बढावा देने के लिए नेशनल हैंडलूम सप्ताह का आयोजन किया जाएगा 3 से 7 अगस्त तक जेकेके में नेशनल हैंडलूम सप्ताह मनाया जाएगा. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग भवन में नेशनल हैंडलूम सप्ताह का ब्रोशर लॉन्च किया. इस दौरान रीको एमडी सुधीर शर्मा,विशेष सचिव नेहा गिरी, आयुक्त ओम प्रकाश कसेरा,हैंडलूम एमडी मनिष अरोडा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री शकुंतला रावत कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विभिन्न राज्यों की हाथकरघा उद्योग से जुडे लोग आएंगे और अपने राज्य की कला संस्कृति सिखाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथकरघा उद्योग विक्रेता और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लोगों को भी नेशनल हैंडलूम वीक में बुलाया जाएगा. देश में राजस्थान ही पहला राज्य है जो कि पहली बार नेशनल हैंडलूम वीक कार्यक्रम मनाने जा रहा है.यहा पर लोगों को हाथकरघा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. वर्तमान युग के अनुसार खादी की डिजाइन को लेकर भी यहा बढावा दिया जाएगा साथ ही खादी फैशन शो का भी आयोजन होगा. 


नेशनल हैंडलूम वीक के आयोजन के दौरान हाथकरघा एवं खादी उत्पादों की प्रदर्शनी,वर्कशॉप,टॉक शो बुनकर सेवा केंद्र का थीम पवैलियन,खादी एवं हाथकरघा उत्पादों का फैशन शो क्विज प्रतियोगिता,बायर सेलर मीट समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. हाथकरघा एवं खादी उत्पादों की 80 स्टॉल्स लगाई जाएगी.इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के 10 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बुनकर भी हाथकरघा उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शन करेंगे. इस आयोजन के दौरान नेशनल बेम्बू बोर्ड,जूट बोर्ड,वूल बोर्ड,सिलाई बोर्ड के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया.


यह भी पढ़े- पुरानी रंजिश को लेकर रॉयल्टी कर्मचारियों में हुआ खूनी संघर्ष, तोड़े हाथ-पांव