Rajasthan News: अच्छी खबर! वीर हनुमान जी रोप-वे संचालन फिर से होगा शुरू, श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के सामोद कस्बे में अरावली की पहाड़ी पर स्थित वीर हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. यहां लगाया गया रोपवे 4 साल बाद एक बार फिर शुरू होने की उम्मीद जागी है.
Rajasthan News: जयपुर जिले के सामोद कस्बे में अरावली की पहाड़ी पर स्थित वीर हनुमान मंदिर में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन करते हैं, लेकिन यहां दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 1151 सीढ़ियां या फिर पथरीले रास्ते पर चढ़कर आना पड़ता है. यहां लगाया गया रोप-वे पर पिछले 4 साल से बंद पड़ा है, लेकिन अब इसके शुरुआत शुरू होने की उम्मीद जगने लगी है.
पिछले 4 साल से रोप- वे का संचालन पड़ा है बन्द
दरअसल, केंद्र सरकार ने संचालन के लिए सैद्धांतिक एनओसी जारी कर दी है और अब राज्य सरकार की एनओसी का इंतजार है. कुल मिलाकर रोप वे जल्द ही मेंटिनेश के बाद शुरू हो सकेगा. करीब 4 साल पहले यहां एक निजी कंपनी ने मन्दिर कमेटी के साथ MOU कर रोपवे की शुरुआत की थी, लेकिन उसमे कानूनी पेज आने की वजह से कुछ दिन बाद ही संचालन बंद हो गया. 4 साल से बंद पड़ा रोपवे धूल फांक रहा है, लेकिन अब शुरू होने की एक उम्मीद की किरण जगी है.
पढ़ें चौमू की एक और अहम खबर
जयपुर के चौमू से बड़ी खबर सामने आई है. परिवहन विभाग ने निजी बसों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान चलाया. बिना परमिट, बिना टैक्स, ओवरलोड बसों के चालान काटे गए. RTO दस्ते ने आज चेकिंग के दौरान 44 निजी बसों के चालान काटे. बिना परमिट के चल रही 25 बसों के चालान काटे. दस्ते में आज 14 निजी बसों को सीज किया गया. खाटूश्याम से जयपुर रूट पर चलने वाली बसों को चेक किया गया. DTO अनूप सहरिया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
संवाददाता - प्रदीप सोनी
ये भी पढ़ें- 12 घंटे होगी एनिमल एंबुलेंस ! पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत की पहल पर बढ़ेगा दायरा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!