jaipur news: प्रदेश में जगह-जगह नशे और मांसाहार की दुकानें हैं, जिनको सरकार की ओर से लाइसेंस दिया गया है. इन सबके बीच जयपुर शहर में बाबा जयगुरू देव के श्रद्धालुओं ने नशा मुक्ति और शाकाहार अपनाने के लिए रैली निकाली. उन्होंने कई किलोमीटर पैदलचकर लोगों को बाबा गुरुदेव का संदेश दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा जयगुरूदेव ने जीवनभर लोगों को नशा छोड़ने और शाकाहारी बनने की अपील की तो उनके उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत महाराज इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं. इधर बाबा जयगुरुदेव संगत ने बताया कि शाकाहारी एवं नशा मुक्त का सघन प्रचार 23 मार्च से प्रारंभ हुआ था वो आज 5 अप्रैल को विशाल पैदल फेरी के द्वारा इसका समापन किया गया. जयपुर मे शाकाहार एवं नशा मुक्त पैदल रैली निकाली गई.


ये भी पढ़ें-  मनुष्य को नहीं, बल्कि प्रकृति को केंद्र में रखकर होना चाहिए विकास- RSS विचारक K.N गोविंदाचार्य 


इस अवसर पर गुरु भक्त गुलाबी पोशाक पहन कर ,मुसीबत में मददगार नाम ,जय गुरु देव, नाम के जयकारे लगाते हुए चले. इसी तरह शराब और मांसाहार छोड़ने एवं जीव हत्या के पाप से बचने के लिए हाथ जोड़कर विनय हमारी तजो नशा बनो शाकाहारी बोलते हुए पैदल चलकर अपील की l गुरु भक्तों ने उज्जैन वाले बाबा जी महाराज का संदेश सुनाते हुए आगाह किया कि अगर लोग शराब और मांस के सेवन से दूर नहीं हुए ,तो ऐसी -ऐसी बीमारियां और तकलीफें आएंगी जिनका कोई इलाज नहीं होगाl बड़े बड़ों के दिल- दिमाग फेल हो जाएंगे.


तीन दिवसीय वार्षिक भंडारा 
उज्जैन में 15, 16 और 17 मई को बाबा जयगुरुदेव महाराज के वार्षिक भंडारा है. रैली के दौरान लोगों को भंडारे में आने के लिए भी आमंत्रित किया गया l यह रैली हटवाड़ा रोड, अजमेर रोड, जैकब रोड से होते हुए एनबीसी आश्रम पर समाप्त हुई l इस दौरान भक्तों ने ही यातायात व अन्य व्यवस्थाएं संभाली.