पर्यटन सीजन के चलते राजस्थान में सैलानियों का रूख, पर्यटकों-इन्वेस्टर्स को करना पड़ेगा कॉम्प्रोमाइज़
Rajasthan News: पर्यटन सीजन के चलते देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान हमेशा से पहली पसंद रहा है.राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, इस बार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ अनुमानित मानी है. इसमें भी दिसंबर के महीने में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इस बीच दिसंबर में राजस्थान सरकार भी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटी हुई है. 9 से 11 दिसंबर को होने वाले समिट में देश-विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे.
Jaipur News: राजस्थान का विंटर सीजन इस बार पर्यटकों और इवेंटस को लेकर गुलजार रहेगा. नवंबर माह में अप्रैल तक पर्यटन और शादियों का सीजन साथ ही दिसंबर महीने से मार्च माह तक राजधानी जयपुर में बैक टू बैक इवेंट राइजिंग राजस्थान, आईफा अवॉर्ड पूरे पर्यटन सीजन को प्रभावित करेगा. ऐसे में देशी-विदेशी पर्यटकों की जयपुर में मुश्किलें बढ़ना तय है क्योंकि पर्यटकों और इन्वेस्टर्स को होटल्स को लेकर कोम्प्रोमाइज करना पड़ेगा.
पर्यटन सीजन के चलते देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान हमेशा से पहली पसंद रहा है. बात करें तो साल 2023-24 में राजस्थान में करीब 17 करोड़ पर्यटकों की फुटफॉल रहा है. राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, इस बार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ अनुमानित मानी है. इसमें भी दिसंबर के महीने में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इस बीच दिसंबर में राजस्थान सरकार भी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटी हुई है. 9 से 11 दिसंबर को होने वाले समिट में देश-विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे.
9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान के दौरान से पहले तीन दिन और बाद के तीन दिन तक जयपुर में समिट को लेकर काफी रस रहने वाला है. ऐसे में इन्वेस्टर्स और पर्यटकों को होटल्स को लेकर कॉम्प्रोमाइज़ करना पडेगा, जिससे प्रदेश में ट्यूरिज्म प्रभावित हो सकता है. राजधानी जयपुर में करीब 1300 होटल्स हैं, जिसमें करीब 30 हजार रुम्स हैं. वहीं पांच सितारा होटल सिर्फ 15 है, वहीं चार से तीन सितारा होटल्स की संख्या 70 के आसपास है. बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने इस इवेंट को लेकर अभी से ही ज्यादातर होटल्स के रुम्स हॉल्ड कर दिए हैं. ऐसे में दिसंबर का पहला और दूसरा सप्ताह में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ेंगी.
राजधनी में कुल होटल 1317
5 सितारा होटल करीब 15
5 सितारा होटल्स में 1500 से 1800 कमरे,
4 से 3 सितारा होटल करीब 70 की संख्या में, करीब 4000 हज़ार कमरे,
बजट होटल्स करीब 900 की संख्या में माने जा रहे,
पेइंग गेस्ट हाउस करीब 250 की संख्या में,
कुल मिलाकर राजधानी में 30 हज़ार 312 होटल रूम्स, 60 हज़ार बेड्स कैपेसिटी,
होटल इंडस्ट्री का मानना है कि दिसंबर माह में करीब 50 लाख पर्यटक जयपुर पहुंचेंगे,
दिसंबर माह टूरिज्म का पीक महीना,
टूरिस्ट फुटफॉल होने से बढ़ सकती हैं होटल रूम्स की कीमतें,
इन्वेस्टमेंट समिट के चलते राज्य सरकार ने होल्ड किए होटल्स,
बता दे नवंबर से दिसंबर माह में वेडिंग सीजन भी,
शादियों के चलते 5 सितारा होटल्स महीनों पहले ही हुई बुक,
प्रदेश समेत जयपुर में सेलिब्रिटीज की बहार रहेगी.
इस साल के अंतिम महीनें तक जयपुर में बहुत हलचल रहने वाली है. शादियां, राइजिंग राजस्थान, क्रिसमस, न्यू ईयर और आईफा अवॉर्ड समेत कई कॉन्सर्ट, कॉन्फ्रेंस भी आयोजित है. अगले साल के शुरूआती महीने में जयपुर में आईफा अवॉर्ड आयोजित किया जाएगा. इस अवॉर्ड समारोह में 700 से 800 सेलिब्रिटिज की जयपुर आने की आंशका जताई जा रही है. इर सेलिब्रिटिज के साथ 2 से 3 क्रू मेम्बर आएंगे तो करीब 10 हजार ऑडिएंस के भी जयपुर आने की संभावना है. ऐसे में होटल्स संचालकों के लिए इन चुनौतियों ने चिंता बढ़ा दी है.
मार्च के पहले सप्ताह में आईफा अवॉर्ड आयोजित,
दिग्गज सेलिब्रिटीज सलमान खान, शाहरुख खान,
रणबीर कपूर जैसे सितारे कर सकते हैं शिरकत,
जेईसीसी जयपुर में इवेंट का होगा आयोजन,
करीब 700 से 800 सेलेब्रिटीज़ के आने की संभावना ,
मार्च महीने में भी बढ़ेगी पर्यटकों की मुश्किलें,
प्रदेश में पर्यटन सीजन में दिसंबर महीना सबसे खास होता है. राजस्थान आने वाले ज्यादातर एनआरआई, इंडियंस पर्यटक दिसंबर के लिए ही प्लानिंग करते हैं. इसके अलावा कई वेडिंग और कॉन्सर्ट-कांफ्रेंस भी जयपुर में रस को बढ़ा देते हैं. ऐसे में पर्यटन विभाग के लिए भी चुनौतियां बढ़ेंगी. साथ ही होटल इंडस्ट्री के सामने भी चुनौतियां होंगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!