PM Vidyalaxmi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का लोन, क्या है योग्यता और अप्लाई करने का तरीका; समझें पूरी ABCD
Advertisement
trendingNow12503237

PM Vidyalaxmi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का लोन, क्या है योग्यता और अप्लाई करने का तरीका; समझें पूरी ABCD

PM Vidyalaxmi Scheme: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत, किसी भी छात्र को जो किसी क्वालीटि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (QHEIs) में एडमिशन लेता है, वह बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से गारंटर और कोलेट्रल मुक्त लोन प्राप्त कर सकता है.

PM Vidyalaxmi Scheme: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का लोन, क्या है योग्यता और अप्लाई करने का तरीका; समझें पूरी ABCD

PM Vidyalaxmi Scheme: केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidyalaxmi Scheme) की शुरुआत कर दी है, जिसका उद्देश्य डिजर्विंग छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि किसी भी छात्र को पैसों के कारण से हायर एजुकेशन से वंचित न होना पड़े.

क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, कैसे करेगी मदद?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत, किसी भी छात्र को जो किसी क्वालीटि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (QHEIs) में एडमिशन लेता है, वह बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से गारंटर और कोलेट्रल मुक्त (बिना किसी संपत्ति गारंटी) लोन प्राप्त कर सकता है. यह लोन उसकी पूरी ट्यूशन फीस और कोर्स से संबंधित अन्य खर्चों को कवर करेगा.

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना: किन इंस्टीट्यूट के लिए है मान्य?
यह योजना उन टॉप क्वालीटि वाले हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पर लागू होगी, जो नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत टॉप 100 रैंक में आते हैं (चाहे वह सरकारी हों या प्राइवेट). इसके अलावा, राज्य सरकार के HEIs जो NIRF रैंकिंग में 101-200 के बीच आते हैं और सभी केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित संस्थानों पर भी यह योजना लागू होगी.

कितनी मिलेगी पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत लोन की राशि?
इस योजना के अंतर्गत 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर बैंकों को 75% क्रेडिट गारंटी दी जाएगी, जिससे बैंकों को इस शिक्षा लोन को उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी.

वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक
इसके अलावा, जिन छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये तक है और जो किसी अन्य सरकारी स्कॉलरशिप या इंटरेस्ट सबवेंशन योजना के लाभ के पात्र नहीं हैं, उन्हें 10 लाख रुपये तक के लोन पर 3% ब्याज सबवेंशन (रियायत) दी जाएगी, जो मोरेटोरियम पीरियड (लोन की अवधि के दौरान ब्याज भुगतान में छूट) के लिए लागू होगी.

इंटरेस्ट सबवेंशन सपोर्ट
हर साल इस योजना के तहत एक लाख छात्रों को इंटरेस्ट सबवेंशन का लाभ मिलेगा. इसमें प्राथमिकता उन छात्रों को दी जाएगी जो सरकारी इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं और टेक्निकल/प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं. इस योजना के तहत 2024-25 से 2030-31 तक कुल 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और 7 लाख नए छात्रों को इंटरेस्ट सबवेंशन का लाभ मिलने की उम्मीद है.

PM Vidyalaxmi Scheme: कहां कर सकते हैं आवेदन?
शिक्षा विभाग एक यूनिफाइड पोर्टल "PM-Vidyalaxmi" बनाएगा, जहां छात्र एजुकेशन लोन और इंटरेस्ट सबवेंशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. सभी बैंक इस सिंपल प्रोसेस का उपयोग करेंगे. इंटरेस्ट सबवेंशन का भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट के माध्यम से किया जाएगा.

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए कौन है एलिजिबल?
इस योजना के तहत, किसी भी छात्र को जो किसी क्वालीटि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (QHEIs) में एडमिशन लेता है, उसे गारंटर और कोलेट्रल मुक्त लोन मिलेगा, जिससे वह ट्यूशन फीस और कोर्स से संबंधित अन्य खर्चों को कवर कर सके.

PM-USP CSIS के तहत अतिरिक्त लाभ
पीएम-यूएसपी सीएसआईएस योजना (PM-USP CSIS Scheme) के तहत, जिन छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 4.5 लाख रुपये तक है और जो टेक्निकल/प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं, उन्हें मोरेटोरियम पीरियड में 10 लाख रुपये तक के लोन पर पूरा इंटरेस्ट सबवेंशन मिलता है. इस प्रकार, पीएम विद्यालक्ष्मी और पीएम-यूएसपी दोनों योजनाएं मिलकर डिजर्विंग छात्रों को हायर एजुकेशन और टेक्निकल/प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए संपूर्ण समर्थन प्रदान करेंगी.

Trending news