Jaipur: जयपुर में प्रदेशभर के पंचायत सहायकों का महापड़ाव शुरू हो चुका है. प्रदेशभर के पंचायत सहायक नियमित्तीकरण की मांग को लेकर राजधानी में डेरा डाल चुके हैं. महापड़ाव के शुरू होते ही बाद में जिलों की पंचायतों का कामकाज प्रभावित होने लग है. पंचायत सहायकों की तरफ से लगातार नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान 27 हजार से ज्यादा पंचायत सहायक जयपुर के शहीद स्मारक पर महापडाव डालकर बैठ गये है. विघार्थी मित्र और पंचायत सहायक संघ के प्रदेश संयोजक रामजीत पटेल का कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया. इसलिए पंचायत सहायक ये लड़ाई तब तक जारी रखेंगे, जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM के जाते ही चौमूं SDM के APO के आदेश जारी, अवस्थाओं के चलते हुई कार्रवाई 


इससे पहले भी पंचायत सहायकों ने 76 दिन तक जयपुर के शहीद स्मारक पर महापडाव डाला था. पंचायत सहायकों के लगातार आंदोलन से पीएम आवास योजना, नरेगा समेत दूसरी योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित होगी. हाल ही में कुछ दिन पहले सरपंच और ग्राम सेवक काम पर लौटे हैं, लेकिन अब पंचायत सहायक आंदोलन पर चले गए हैं, ऐसे में गांव की विकास की रफ्तार और लोगों के जरूरी काम नहीं हो पाएंगे.


Reporter - Ashish Chouhan


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट


Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल


IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार


Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर