Jaipur: शहर में रोजाना महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. बीते 24 घंटों में जयपुर के मानसरोवर और हरमाड़ा इलाके में दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, वहीं कानोता इलाके में एक छह वर्षीय मासूम के साथ ट्यूशन टीचर की ओर से छेड़-छाड़ करने की शिकायत मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-भाई के घर से निकलते ही भाभी का रेप करते थे दो देवर, पति ने भी की हैवानियत पार


तीनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है. मानसरोवर पुलिस ने बताया कि पीड़िता से उन्हें शिकायत मिली ही घर में पूजा पाठ करवाने आए व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी. इस दौरान वहां पर उसे राकेश नाम का व्यक्ति मिला, जिसने उसके घर में सात दिन का शांति पाठ कराने की बात कही.


युवक सात दिन के बाद उसके घर आया और घर में पूजा पाठ करने लगा. पूजा करने के बाद जब आरोपी राकेश ने देखा कि महिला घर में अकेली है और उसका पति काम पर चला गया तो उसने पीड़िता को पानी में कुछ नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता जब होश में आयी तो उसने आरोपी का विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन आरोपी ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गया. पीड़िता ने अपने पति के घर लौटने पर उसे आपबीती बतायी, जिसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पर पहुंचा और पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया.


शहर के हरमाड़ा इलाके में भी शादी का झांसा देकर एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी उसे लंबे समय से शादी करने का झांसा दे रहा था और उसका देह शोषण कर रहा था. बाद में आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, जिस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हरमाड़ा थाने में शिकायत दी.


यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर अवाना ने बोला हमला, BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप


कानोता इलाके में छह साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने का मामला भी सामने आया है. बच्ची के परिजनों की ओर से थाने में शिकायत दी गई कि उनके घर पर ट्यूशन पढ़ाने के लिए टीचर आया था. टीचर के आने के कुछ देर बाद बच्ची रोने लगी. बच्ची को रोता देख कर टीचर घर से फ़रार हो गया. जब बच्ची से पूछा गया तो उसने बताया कि टीचर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था. टीचर ने बच्ची के होंठ को भी काट लिया था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों ही मामलों में मानसरोवर पुलिस, हरमाड़ा पुलिस और कानोता पुलिस जांच कर रही है.