जोगेंद्र सिंह अवाना ने देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है. सचिवालय में पदभार संभालने के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत मौजूद रहे.
Trending Photos
Jaipur: जोगेंद्र सिंह अवाना ने देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है. सचिवालय में पदभार संभालने के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-18 मार्च सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, धूलण्डी और शबे बारात की मचेगी धूम
जी मीडिया से खास बातचीत में अवाना ने कहा कि गुर्जर समाज के लिए लड़ाई लड़ने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का धन्यवाद, जिन्होंने समाज के लिए लड़ाई लड़ी. केंद्र की बीजेपी सरकार के कारण गुर्जर आरक्षण का पेंच फंसा हुआ है. केंद्र सरकार चाहे तो गुर्जरों को नवी अनुसूची में शामिल करें या तो ये विवाद सुलझ सकता है. अवाना ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में 75 गुर्जर समाज के लोगों की जाने गई.
कांग्रेस सरकार ने हमेशा से गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाया. देवनारायण बोर्ड 2008 से निष्क्रिय था, लेकिन अब इसे सक्रिय बनाने का प्रयास किया जाएगा. सीएम गहलोत ने बजट में घोषणा की है. छात्रावासों और स्कूलों की दयनीय स्थिति को सुधारा जाएगा.
इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि अवाना इस पद पर रहते हुए समाज के लिए अच्छा काम करेंगे. इस बोर्ड से बहुत से लोगों की आशाएं हैं, इसलिए सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि बोर्ड के माध्यम से समाज के लोग लाभान्वित हो सके.