Rajasthan News: जेएलएफ के आखिरी दिन मुगल टेंट वेन्यू में ''पुलिस फाइल्स'' पर सेशन हुआ, जिसमें भारत के पूर्व विदेश सचिव विकास स्वरूप के साथ पूर्व पुलिस अधिकारी और प्रयास एनजीओ के फाउंडर अमोद के कांत, दिल्ली पोल के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार, मुंबई क्राइम ब्रांच की पहली महिला पुलिस कमिश्नर मीरा बोरवंकर की बातचीत हुई.  इस दौरान तीनों ही ऑफिसर ने अपने कार्यकाल और अनुभव शेयर किए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई हाई प्रोफाइल केसेस का किया ज़िक्र 
तीनों अधिकारियों ने अपनी नौकरी के दौरान कई ऐसे हाई प्रोफाइल केसेस को सॉल्व किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक के नाम शामिल थे. इस दौरान पहली महिला पुलिस कमिश्नर मीरा बोरबंकर ने कई हाई प्रोफाइल केसेस का ज़िक्र किया. इसके बाद अपने एक फेमस केस का जिक्र करते हुए दिल्ली पुलिस पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार बोले- 2013 में दाऊद इब्राहिम का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया. उन्होंने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान जब लोगों की नज़रें टीवी स्क्रीन पर होती है. कई लोग परिवार के साथ बैठकर मैच देखते है और किसी टीम के जीत या हार की भविष्यवाणी करते है. इसी तरीके का सट्टा बाहर भी लगता है. 


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था पूरा मामला 
पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया कि मैच के दौरान जगह-जगह पर सट्टेबाजी की घटनाएं सामने आती है. मैच के जरिए हजारों करोड़ की बैटिंग की जाती है. आईपीएल में बैटिंग एक सामान्य सी बात हो गई है और ये सब बहुत ही ऑर्गेनाइज्ड तरीके से होता है. उन्होंने कहा कि इसे हमने अपने इन्वेस्टिगेशन के दौरान प्रूफ भी किया था.  हमने जब इस पर जांच करना शुरू किया, तो पता चला जो इन सारे रैकेट को चला रहा था. आईपीएल के दौरान चाहे वह कोई बुकी हो या फिक्सर हो, इन सब के पीछे एक ही नाम था वह है दाऊद इब्राहिम जो दुबई में बैठकर सारा डील कर रहा था


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: चौथे दिन भी रैला की सभी खदानें रही बंद, निरीक्षण में जुटा खान विभाग