Jaipur: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सचिवालय में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति और हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की बैठकों की अध्यक्षता की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूली ने अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में वर्ष 2022-23 के प्रावधान व व्यय की समीक्षा की गई और आवंटित राशि को शत प्रतिशत व्यय करने हेतु निर्देश प्रदान किए. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा शून्य अथवा कम व्यय किये जाने को गंभीरता से लिया और भविष्य में शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा अत्याचार निवारण सम्बन्धी दर्ज प्रकरणों में समय पर कार्यवाही नहीं होने की वजह से अधिकांश प्रकरणों में दबाव में राजीनामा हो जाता है. परिणामस्वरूप केस झूठे निकलते हैं, जबकि एट्रोसिटी में 90 प्रतिशत केस सही होते हैं. उन्होंने गृह विभाग को एट्रोसिटी प्रकरणों में नियत समय पर जांच कराने के साथ सीधी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए. 


उन्होंने सभी विभागों से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोष के तहत कृषि, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना एवं जनभागिता के तहत प्रस्ताव विभाग को अग्रेषित करने के निर्देश प्रदान किए. 


सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ने प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन संचालन हेतु गठित राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान चयनित ग्रामों में से 70 या अधिक विलेज स्कोर वाले ग्रामों को शीघ्र आदर्श घोषित किए जाने के निर्देश प्रदान किए. 


जूली ने हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों का सर्वे करने की कार्य को 3 माह में सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाए जाने और चिन्हिकरण एवं पंजीकरण कर उनका परिचय पत्र जारी करने और कार्मिकों का सर्वे करवा कर उनका पुनर्वास किए जाने के निर्देश दिए. 


जूली ने सेप्टिक टेंक/मेन हॉल/सीवरेज सफाई कार्यों के दौरान मृत्यु प्रकरण व इन प्रकरणों में मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिए. 


यह भी पढ़ेंः 


Karwa Chauth 2022: प्रेग्‍नेंट वुमन इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, आपके बेबी पर नहीं आएगी कोई आंच


Karwa Chauth 2022: इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार


हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए


Karwa Chauth 2022: इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी