Jaipur: प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने CM गहलोत पर कसा तंज, कहा- ED की कार्रवाई पर सवाल सोचने का विषय
Jaipur: भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर, गोपाल शर्मा और चंद्र मनोहर बटवाड़ा के नामांकन पत्र भरवाने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम गहलोत को लेकर निशाना साधा है.
Jaipur: भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर, गोपाल शर्मा और चंद्र मनोहर बटवाड़ा के नामांकन पत्र भरवाने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार और ED की कार्रवाई पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा कि, जिस तरह आरपीएससी में पेपर लीक के घोटाले हुए और आईटी विभाग में करोड़ों रुपए और सोने की सिल्लियां मिली हैं.उसके बाद भी अगर गहलोत सरकार ED की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, तो यह सोचने का विषय है.
जोशी ने आगे कहा कि, गहलोत इसलिए बौखला गए हैं क्योंकि ED उनकी भ्रष्टाचार की संपत्ति को जब्त कर रही है. वे यह संपत्ति इन इलेक्शन में उपयोग करना चाहते थे.वही मीडिया की ओर से अल्पसंख्यकों को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर जोशी ने कहा कि भाजपा ने तीन अल्पसंख्यकों से आ रहे सिख समुदाय के लोगों को टिकट दिए हैं.इसलिए यह कहना गलत है कि भाजपा अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं देना चाहती.
मसूदा से प्रत्याशी अभिषेक चौहान का टिकट बदले जाने को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर टिकट बदला गया है.दस्तावेज छुपाने के सवाल पर जोशी ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के नामांकन का छठा और आखिरी दिन था. जिसके लेकर सभी पार्टियों के उम्मादवारों में नॉमिनेशन फाइल करने की होड़ लगी हुई थी. क्योंकि आज के आखिरी दिन के बाद से नामांकन स्क्रूटनी शुरू हो जाती . जो 9 नवंबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें