Rajasthan Chunav LIVE: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है, लिहाजा ऐसे में जहां कांग्रेस राज रिपीट करने की कोशिशें में जुटी हुई है तो वहीं बीजेपी रिवाज के सहारे नैया पार लगाने में जुटी है.
Trending Photos
Rajasthan Chunaav 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष है, लिहाजा ऐसे में जहां कांग्रेस राज रिपीट करने की कोशिशें में जुटी हुई है तो वहीं बीजेपी रिवाज के सहारे नैया पार लगाने में जुटी है. प्रदेश के चुनावी जंग का इम्तिहान 25 नवंबर को होगा तो उसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर वसुंधरा राजे और सचिन पायलट समेत तमाम बड़े चेहरे चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जयपुर में
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान दौरे पर रहेंगे
उदयपुर संभाग के देवली चारभुजा और देवगढ़ क्षेत्र में करेंगे चुनावी सभाएं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे जयपुर
जयपुर जिले की झोटवाड़ा विद्याधर नगर और बस्सी विधानसभा सीटों में करेंगे चुनावी सभाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा
कोटा संभाग में इटावा, बूंदी तथा अजमेर में केकड़ी में करेंगे चुनावी सभाएं
पुष्कर और किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा
पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले का दौरा
यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे तीन सभाओं को संबोधित
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी इन दिनों जयपुर में ही हैं
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते डॉक्टर ने सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर रहने की दी सलाह
बीते 5 वर्षों में राजस्थान में आप लोग कोई भी तीज त्योहार शांति से नहीं मना पाए हैं।
कभी दंगे, कभी पत्थरबाजी, कभी कर्फ्यू... कांग्रेस की पिछले पांच सालों की यही तस्वीर रही है।
इसलिए कांग्रेस को यहां से हटाना बहुत जरूरी है ।
- प्रधानमंत्री
जब कांग्रेस के एक मंत्री विधानसभा में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर महिला अपराध की पैरवी करे, तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो ही जाते हैं।
आपने राजस्थान की मर्दानगी का, वीरता का, नारी सम्मान के लिए सिर काटवा देने वाले वीरों का अपमान किया है।
- प्रधानमंत्री
कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं। कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं।
जब मुख्यमंत्री ऐसे हों, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे, तो अत्याचारियों के हौसले बुलंद ही हो जाते हैं।
- प्रधानमंत्री
डालीबाई की इस पावन धरा पर माताओं-बहनों के मान सम्मान के लिए जान की बाजी लगा दी जाती है
ऐसे राजस्थान को कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति अत्याचार में सबसे आगे ला दिया है
हमारी माताओं-बहनों का घर से निकलना भी मुश्किल है, मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं- प्रधानमंत्री
मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर उसमें भी कमीशन खा जाते हैं
कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का कारोबार करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं- प्रधानमंत्री
बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाओं में नारी सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है
अब मेरा मिशन बहनों को समस्या से निजात दिलाने का है- प्रधानमंत्री
पूरा देश आज भाई दूज का त्योहार मना रहा है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज राजस्थान की अपनी बहनों के बीच आया हूं-पीएम मोदी
मेरा भी ये प्रयास रहता है कि मैं अपनी बहनों की हर समस्या को दूर कर सकूं और आपका जीवन आसान बना सकूं-पीएम मोदी
बाड़मेर का बायतु में पीएम मोदी का भाषण शुरू
पूरा राजस्थान कह रहा है- जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गुल है अब राजस्थान की बारी है
राजस्थान के रण में पीएम मोदी,
बाड़मेर के बायतु में जनसभा को करेंगे संबोधित,
3 जिलों में 9 विधानसभा को साधने का करेंगे प्रयास
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर
विशेष विमान से खजुराहो से आए हैं जयपुर
सोनिया गांधी पहले से एयरपोर्ट के अंदर हैं मौजूद
काशीराम जयपुर। सोनिया गांधी पहुंची जयपुर
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आई हैं जयपुर
केसी वेणुगोपाल भी आए हैं साथ में
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए
कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश और संदीप चौधरी,
सलावत खां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद
थोड़ी देर राहुल गांधी का इंतजार करेंगी सोनिया गांधी
सोनिया गांधी पहुंची जयपुर।
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आई हैं जयपुर।
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश और सलावत खां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद।
सीएम गहलोत ने किया केरल के चुनाव का जिक्र
कहा - वहां भी 70 साल से सरकार बदलने की परिपाटी थी
लेकिन वहां सरकार के करीना के काम ने सरकार रिपीट करा दी
गहलोत बोले - राजस्थान में भी कोरिया में अच्छा काम हुआ
यहां का रामगंज और भीलवाड़ा मॉडल देश में चर्चा में रहा
कोरोना और उसके अलावा भी सरकार ने अच्छा काम किया - गहलोत
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम गहलोत की ज़ी राजस्थान से खास बातचीत #live#zeerajasthanlive #ashokgehlotlive #Topnews https://t.co/rTHLXbIB3C
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) November 14, 2023
चित्तौड़गढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी का दौरा प्रस्तावित,
स्टार प्रचारक के रूप में 17 नवंबर को आएंगी चित्तौड़गढ़,
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों का करेंगी प्रचार,
सीएम अशोक गहलोत सहित प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता रहेंगे मौजूद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम फाइनल
आज शाम 5:10 बजे जयपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी
विशेष विमान से मध्यप्रदेश के खजुराहो से आएंगे जयपुर
इससे पूर्व शाम 4:50 बजे जयपुर पहुंचेंगी सोनिया गांधी
इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आएंगी सोनिया गांधी
होटल ओबेरॉय राजविलास में एक निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे निर्दलीयो को समर्थन दे रहे थे समर्थन
भाजपा पदाधिकारीऔर पूर्व प्रतिनिधि का निष्कासन
विमला उपाध्याय, जिला महामंत्री महिला मोर्चा बीकानेर देहात भाजपा
किसनाराम नाई, पूर्व विधायक श्रीडूंगरगढ़, नितिन नाई
पूर्व जिला महामंत्री भाजपा बीकानेर देहात,आशीष जाड़ीवाल
पूर्व पार्षद भाजपा, श्रीडूंगरगढ़
इन सभी को 6 साल के लिए बीजेपी से किया गया निष्कासित
बीजेपी जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने दी जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जनसभा कल
बगरू विधानसभा क्षेत्र में कल दोपहर 3 बजे होगी जनसभा
महल रोड जगतपुरा स्थित रजवाड़ा मैरिज गार्डन में होगी जनसभा
बगरू बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रहे करेंगी सभा को संबोधित
इससे पहले वसुंधरा राजे की सभा बगरू में होनी थी प्रस्तावित
लेकिन आरएलपी प्रत्याशी की पूर्व निर्धारित सभा के कारण नहीं मिली अनुमति
कांग्रेस महिला पार्षद नीलम सिंह ने थामा भाजपा का दामन
बेगूं विधानसभा के रावतभाटा से वार्ड 16 की पार्षद है नीलम सिंह
भाजपा पदाधिकारियों ने जॉइन करवाई पार्टी
वल्लभनगर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत का जनसंपर्क अभियान
कुबेर सेना के बाद हरिवंश कीर समाज भी आया कांग्रेस के समर्थन में
बड़ी संख्या में रैली निकाल पहूंचे शक्तावत के निवास, दिया समर्थन
कांग्रेस पार्टी के गारंटी वादों के बारे में दी जानकारी
टोंक में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
स्टार प्रचारक अमित शाह का 16 नवम्बर को प्रस्तावित देवली दौरा
देवली में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी प्रत्याशी विजय बैंसला सहित चारों प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
बागियों को दो दिन की मोहलत
पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में रिटायर होने के लिए कहा
रंधावा ने पत्र लिखकर बागियों से कहा
2 दिन में रिटायर हो जाए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में
साथ ही पार्टी पदाधिकारी को भी दी हिदायत
किसी भी बागी के समर्थन में नहीं करें प्रचार और सभाएं
पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से जुड़ने के दिए निर्देश
ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी कांग्रेस
कल से प्रदेश भर में पहले चरण के लिए होम वोटिंग
राज्य के 62हजार 927घरों पर जाएगी पोलिंग पार्टियां
बैलेट पेपर के जरिए 80प्लस के बुजुर्ग और दिव्यांग करेंगे वोट
जयपुर जिले में 7 हजार 230 मतदाताओं के लिए होम वोटिंग
होम वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1401 बायतु विधानसभा से,
सबसे कम करौली से 15 वोटर ने होम वोटिंग ऑप्शन चुना
प्रदेश में 80वर्ष से अधिक आयु के 51033मतदाता
विशेष योग्यजन 11894मतदाताओं ने होम वोटिंग को चुना
अमित शाह 16 नवंबर को आएंगे राजसमंद के चारभुजा और देवगढ़,
अमित शाह सबसे पहले चारभुजा नाथजी के करेंगे दर्शन,
भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित,
चारभुजा और देवगढ़ में आमसभा को संबोधित करने का है कार्यक्रम,
दोपहर 12बजे पहुंचेंगे कुंभलगढ़
वहीं 2:30 बजे चारभुजा से देवगढ़ के लिए होंगे रवाना
मंगलवार को CM अशोक गहलोत कोटा में करेंगे रोड शो
शाम 4 बजे गुमानपुरा ,सूरजपोल,टिप्टा, गढ़ पैलेस से सकतपुरा तक होगा रोड शो
रोड शो के बाद थर्मल चौराहे पर जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी के मिशन मरुधरा को लेकर बड़ी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के अंतराल में दो बार आएंगे राजस्थान
पीएम मोदी 15 नवंबर को बायतु तथा 18 को भरतपुर में करेंगे चुनावी सभा
मोदी के इस दौरे से विधानसभा की 52 सीटों को साधने की कोशिश होगी
जोधपुर संभाग की 33 तथा भरतपुर की 19 सीटों पर रहेगा फोकस
भरतपुर संभाग में मोदी का इस साल का पहला दौरा होगा
क्या मोदी के रोड शो से बदलेगी जयपुर की हवा?
संभवतया 22 नवंबर को पीएम मोदी आ रहे जयपुर
चारदीवारी में मोदी के रोड शो से बदलेगा समीकरण?
क्या हवामहल की हवा बदलेगी अबकी बार?
किशनपोल,आदर्श नगर,हवामहल में सीट है कांग्रेस के पास
सिविल लाइन्स,झोटवाड़ा भी कांग्रेस के हाथ में
गोविंद देव जी मंदिर भी आ सकते है मोदी
बीजेपी ने अधिकतर हिंदूवादी चेहरों को मैदान में उतारा है
बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा,
पीलीबंगा में सभा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,
21 नवंबर को पीएम का प्रस्तावित दौरा,
22 नवम्बर को श्रीडूँगरगढ़ आयेंगे जेपी नडा,
कल अरुण सिंह रहेंगे बीकानेर के दौरे पर,
अंतिम दस दिनों में समूची ताक़त झोंकेगी भाजपा
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर कल आएंगी जयपुर
किशनपोल विधानसभा और आदर्श नगर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगी संबोधित
दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11:55 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी केंद्रीय मंत्री
दोपहर 1 बजे 16 सिविल लाईन्स स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर मीडिया से होंगी रूबरू
विभिन्न कार्यक्रमों के बाद शाम को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगी रवाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 को राजस्थान दौरे पर,
उत्तरी राजस्थान में 3 सभाएं करेंगे राहुल गांधी,
नोहर, सादुलशहर और तारानगर में होगी सभा,
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चुरू जिले की सीटें साधेंगे राहुल,
तीनों जगह अभी मौजूदा विधायक कांग्रेस पार्टी से,
तीनों जगह पार्टी ने रिपीट किए हैं टिकट,
तारानगर में बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ से नरेंद्र बुडानिया का मुकाबला,
19 नवंबर को भी राहुल गांधी का आना प्रस्तावित,
राहुल गांधी के रोड शो की प्लानिंग कर रही कांग्रेस,
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा
17 नवंबर को सागवाड़ा आयेंगे प्रियंका गांधी वाड्रा
सागवाड़ा खेल मैदान में करेंगी चुनावी सभा
कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेगी चुनावी सभा
सभा की तैयारियों को लेकर आज सागवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक
सीडब्ल्यूसी सदस्य महेंद्रजीत मालवीया की अध्यक्षता में होगी बैठक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोडनिया भी रहेंगे मौजूद
अमित शाह 16 नवंबर को आएंगे राजसमंद के चारभुजा और देवगढ़
अमित शाह सबसे पहले चारभुजा नाथजी के करेंगे दर्शन
भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
चारभुजा और देवगढ़ में आमसभा को संबोधित करने का है कार्यक्रम
दोपहर 12बजे पहुंचेंगे कुंभलगढ़
वहीं 2:30 बजे चारभुजा से देवगढ़ के लिए होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आएंगे राजस्थान
बायतू में 15 नवंबर को होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा
जोधपुर संभाग में इस साल प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा दौरा
पीएम मोदी ने 10 मई को सिरोही के आबू में की थी जनसभा
पिछले महीने 5 अक्टूबर को जोधपुर में किया था कई योजनाओं का लोकार्पण
जोधपुर संभाग के 6 जिलों की 33 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश
16 नवंबर को बीकानेर का दौरा प्रस्तावित
कांग्रेसी जुटे तैयारियों में
बीकानेर में रोड शो करेंगे राहुल गांधी
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत,सुखजिंदर सिंह रंधावा गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता रहेंगे मौजूद,
हालांकि वन टू वन कार्यक्रम अभी होना प्रस्तावित
कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला, यशपाल गहलोत जुटे तैयारियों में
सोमवार को रोड शो को लेकर पदाधिकारियों की होगी बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को आयेंगे बेणेश्वर धाम
बेणेश्वर धाम पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे
चुनावी सभा डूंगरपुर की 4,
बांसवाड़ा की 5 और प्रतापगढ़ की 2 सीटों को साधेंगे मोदी
भाजपा जिला महामंत्री धनपाल जैन ने दी जानकारी
जयपुर में रोड शो की हो रही तैयारियां।
16 नवंबर को हो सकता है रोड शो।
गोविंद देव जी मंदिर से शो शुरू कराने की तैयारी।
अजमेरी गेट पर हो सकता है संपन्न।
पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं ,पदाधिकारी को करेगी निष्कासित
प्रदेश में विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता है बगावत की राह पर
पार्टी की अनुशासनात्मक समिति इनके खिलाफ लेगी सख्त एक्शन
पार्टी नेतृत्व ने कहा, किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं बगावत
विधायक चंद्रभान आक्या, वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री युनुस खान, आशा मीणा, प्रियंका चौधरी लड़ रहे चुनाव
सभा स्थल पर मौजूद लोगों से पीएम मोदी की अपील
आप करे मेरा एक निजी काम,
आप को घर घर जा कर पहुंचाना है प्रमाण, जिससे मुझे मिलेगा आशीर्वाद, जिससे मिलेगी ताकत
2024 के चुनाव में जीत का जताया भरोसा
देश के विकास में राजस्थान बने सहभागी
70 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना का मिला लाभ
घर की मालकिन माताएं बहनें बने
इस लिए पीएम आवास योजना के मकान माताओं- बहनों के किए नाम
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से करवा रहे अवगत
हमारी ओर से भेजा जा रहा पैसा
राजस्थान में चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट जल जीवन मिशन योजना
योजना में भी कांग्रेस सरकार ने किया भ्रष्टाचार
48 लाख घरों तक पहुंचाया नल कनेक्शन
आदिवासियों के कल्याण के लिए भाजपा की केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ किए खर्च,
डेढ़ करोड़ आदिवासी परिवारों में बनाए शौचालय,
कई योजनाओं को भी किया लागू
कोविड़ के समय देश के हर नागरिक को लगा वैक्सीन
कांग्रेस की सरकार रही तो ये घटनाएं ओर बढ़ेंगी
25 नवम्बर को कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए करे मतदान
राजस्थान में कोई भी नहीं है सुरक्षित
महिला अपराध के मामलों में नम्बर वन
राजस्थान की एक लाल डायरी बनी कांग्रेस के जी का जंजाल
भाजपा की सरकार बनने के बाद हर लाल डायरी आएगी बाहर
देश के इतिहास की गाथा मेवाड़ की बिना पूरी नही हों सकती
इस धरती पर जब जब कांग्रेस की नजर लगी
कन्हैयालाल की हत्या कांग्रेस सरकार पर बड़ा दाग
राजस्थान में छोटी मछलियों को पकड़, बड़ी मछली को छोड़ा जा रहा
हमारी सरकार बनी तो बड़ी मछलियों के साथ मगरमच्छ भी पकड़ेंगे
उदयपुर की घटना को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
कहा- कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति ने राजस्थान की विरासत, संस्कृति आदि सभी को खतरे में डाला
कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के पांच साल किए बर्बाद,
कांग्रेस ने पांच साल तक कुर्सी बचाने की कोशिश की
कांग्रेस के वादे झूठे हो रहे है साबित
कुछ दिनों पूर्व उदयपुर में हुई दो बहनों की हत्या पर सरकार को लिया आड़े हाथ
राजस्थान में बहन बेटियां नहीं है सुरक्षित
कांग्रेस की विदाई के बाद ही रुकेगा बहन बेटियों पर अत्याचार
मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग नाथ को किया नमन
मेवाड़ के कण कण में देश प्रेम की महक,
महान ऋषियों के साधना का बल,
महाराणा कर्णावती, पद्मनी को किया नमन, पन्ना धाय के बलिदान को किया याद,
मीरा बाई की भक्ति को किया याद,
मेवाड़ की पावन भूमि को किया नमन
उदयपुर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य और नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिह मेवाड़ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा की प्रदान,
शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने भी किया स्वागत
पीएम मोदी मंच पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराजसिह मेवाड़ के कर रहे चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मंच पर
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मेवाड़ी पाग पहना किया स्वागत
नीमच से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे है पीएम मोदी,
सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचेंगे पीएम
करीब 6.40 पर सभा स्थल पहुंचने की संभावना,
सभा में बड़ी तादाद में लोग मौजूद,
जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र से जुटे है लोग
शाम 6 बजे बलीचा प्रांगण में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिह मेवाड़,
फूलसिंह मीणा, अमृत मीणा, नानालाल आहरी, प्रताप गमेती,
उदयलाल डांगी, बाबुलाल खराड़ी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली,
चन्द्रगुप्त सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर रहेंगे मौजूद
बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर हुए जमा
जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर चुनावी रण की तस्वीर साफ
19 सीटों के सियासी रण में किस्मत आजमाएंगे 199 प्रत्याशी
254 में से 55 ने छोडा चुनावी रण,
199 प्रत्याशी चुनावी रण में डटे
झोटवाडा में सबसे ज्यादा 18 प्रत्याशी,
सबसे कम दूदू में 4प्रत्याशी
कोटपूतली में 9 प्रत्याशी,
विराटनगर मे 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
शाहपुरा में 6 प्रत्याशी,
चौमूं में 9प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे
किशनपोल में 8प्रत्याशी,
विद्याधर नगर में 13प्रत्याशी मैदान में
सिविल लाइन में 10प्रत्याशी,
आदर्श नगर में 14प्रत्याशी मैदान में
सांगानेर में 16प्रत्याशी,
फुलेरा में 8प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे
चाकसू में 5 प्रत्याशी,
हवामहल में 10प्रत्याशी,
बगरू में 12प्रत्याशी
मालवीय नगर में 10प्रत्याशी,
जमवारामगढ में 8 प्रत्याशी मैदान में
बस्सी में 13प्रत्याशी,
आमेर में 15 प्रत्याशी अब मैदान में डटे
दूदू,फ़ुलेरा,चाकसू,बगरू,जमवारामगढ में एक ही नामांकन
सांगानेर-झोटवाडा विस के पोलिंग बूथ पर लगेगी दो-दो बैलेट यूनिट
चार विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशियों ने लिए नामांकन वापस
कुल 9 प्रत्याशियों है अब मैदान में
भाजपा से वीरेन्द्र सिंह कानावत
कांग्रेस से राकेश पारिक आरएलपी से सचिन सांखला
बीएसपी से वाजिद खान चीता , नितिन , सुनील कुमार जैन सहित कुल 9 प्रत्याशी
दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने लिया नाम वापिस
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सात उम्मीदवार रहे चुनाव मैदान में
निर्दलीय उम्मीदवार भगवती लाल कुमावत, विमल जाट ने लिया नाम वापिस
निर्वाचन अधिकारी राजेश सुवालका के दी जानकारी
नामांकन वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस को बड़ी राहत
तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी के समर्थन में लिया नाम वापस
महबूब,अशोक तेजी और आर्दश दरगड़ ने नाम लिया वापस
विधानसभा चुनाव में अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
भाजपा से भागीरथ चौधरी और कांग्रेस से विकास चौधरी सहित 10 प्रत्याशी चुनावी रण में
रिटर्निग अधिकारी रामसिंह गुर्जर ने निर्दलीय प्रत्याशी को सिंबल किए जारी
किशनगढ़ में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
जिले की हॉट सीट पर सबकी नजर
बनेड़ा से भाजपा और कांग्रेस के समर्थन में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस
निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानमल खटीक, महावीर नायक, रामदेव बैरवा ने लिए अपने नामांकन वापिस
रिटर्निंग अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा के समक्ष उपस्थित होकर नाम लिया वापस।
चुनाव मैदान में अब कुल 8 प्रत्याशी देंगे इस सीट की दावेदारी
सचिन पायलट ने राजस्थान काँग्रेस में हुए टिकिट वितरण की तारीफ की
कहा काँग्रेस में बहुत सोच समझकर हुआ टिकिट वितरण
कुछ जगह असन्तोष हो सकता है लेकिन मूलतः अच्छा टिकिट वितरण हुआ है
एकजुटता से चल रहा पार्टी का प्रचार
अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराने पर जांच के आदेश ।
परबतसर में अमित शाह का रथ टकराया था बिजली के तार से
अमित शाह कल कर रहे थे मकराना के परबतसर में रैली
उसी के दौरान हुई थी यह घटना
मामले को संज्ञान में लेते हुए संयुक्त शासन सचिव सीमा कुमार ने दिए जांच के आदेश
बारां- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची सीसवाली ,
भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा के समर्थन में हो रही सभा ,
मंडी परिसर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद ,
सांसद दुष्यंत सिंह , प्रधान प्रखर कौशल, नंदलाल सुमन भी मंच पर साथ मौजूद
विधानसभा आम चुनाव-2023,
निर्वाचन विभाग ने किया एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन
प्रदेश में मतदाताओं की संख्या हुई 5 करोड़ 29 लाख से अधिक,
22 लाख 71 हजार से अधिक नवमतदाता पहली बार करेंगे मतदान,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन समाप्त
किसान का हल और वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर साफा पहनाकर किया अमित शाह का स्वागत,
भाजपा प्रत्याशी मानसिंह किनसरिया के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का साफा पहनाकर हल और तेजाजी महाराज का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया
राजस्थान की नावां विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ…#राजस्थान_में_कमल_खिलेगा https://t.co/Q3yKOSJZVy
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2023
अमित शाह ने राममंदिर का किया जिक्र
46 लाख घरों में शौचालय बनाए,
4 करोड़ 20 लाख घरों में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज,
5 किलो मुफ्त अनाज की स्किम अभी और पांच साल चलेगी,
18 लाख गरीबों को घर देने का काम किया
राजस्थान में हुए दंगों और कन्हैयालाल तेली हत्याकांड मामले को लेकर भी साधा निशाना
अमित शाह ने कहा सर काटने वाले का कुछ नहीं करते और रामनवमी और महावीर जयंती पर बैन लगा दिया
धारा 370 हटाने के कलेजा चाहिए और मोदीजी ने धारा 370 समाप्त कर दी
अमित शाह ने कहा ये नरेंद्र मोदी का शासन है यहां किसी की कंकर चलाने की हिम्मत नहीं है
अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत सरकार ने पेपर लीक मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
हर साल तीन पेपर लीक हुए
चार साल में 14 से ज्यादा पेपर लीक हुए
अमित शाह ने कहा गहलोत जी आप पेपर लीक करके चटे बटे को रोजगार दे रहे हैं
राजस्थान में शाह
सचिवालय में एक किलो सोना व ढाई करोड़ रुपए मिलने की बात को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत जादूगर है यहां राजस्थान में जादू से बिजली गुल कर दी
कानून व्यवस्था को गुम कर दिया
इतना तो कोई जादुगर ही गुम कर सकता है
अमित शाह का संबोधन शुरू
भारत माता के जयकारे से किया अपना संबोधन शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर तेजाजी महाराज को किया याद
मुगलों का आंधी के तरह सामना करने वाला राजस्थान है
वीर सेनानीयो को भी गृह मंत्री ने किया याद
अमित शाह ने कहा अशोक गहलोत ने वीर भूमि को तबाह करने का काम किया
देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है तो वो राजस्थान की कांग्रेस की सरकार है
लाल डायरी को लेकर अमित शाह ने साधा निशाना
RLP से स्पर्धा चौधरी ने दिया इस्तीफा
स्पर्धा चौधरी ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
स्पर्धा ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर लगाएं आरोप
सांसद मीणा पर लगाए नोटिस का जवाब नहीं देने का आरोप
वही इस्तीफे का कारण पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की ओर से बताने की दी जानकारी
कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा।
CM गहलोत ने गणेश जी मंदिर में की पूजा।
CM अशोक गहलोत पहुंचे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर।
गणेश जी की पूजा कर रहे CM गहलोत।
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य नेता पूजा में मौजूद।
मंदिर महंत पंडित कैलाश शर्मा करवा रहे पूजा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कुचामन दौरा
दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुँचे कुचामन,
साथ भी अरुण चतुर्वेदी भी साथ मे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के समर्थन में करेगे सभा को संबोधित
कांग्रेस की गारंटी यात्रा आज से
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाएगी कांग्रेस की गारंटी यात्राएं
सीएम अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा दिखाएंगे यात्रा को झंडी
सुबह 10 बजे मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर से रवाना होगी यात्राएं
पहले सत्र में मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी यात्रा
सुबह के सत्र में होगी सभाएं
मोटी डूंगरी से पंचवटी सर्किल, पिंक स्क्वायर मॉल, घाटगेट, सांगानेरी गेट जाएगी यात्रा
दोपहर बाद 3 बजे गोविंद देव जी मंदिर से शुरू होगा दूसरा चरण
गोविंद देव जी से बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगी यात्रा
हवा महल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में होगी सभाएं
सुबह 10 बजे से शुरू, समापन शाम 0730 बजे
कांग्रेस की 7 गारंटी को जनता के सामने रखेंगे पार्टी नेता
यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार किए रथ में सवार होंगे कांग्रेस नेता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मरुधरा के महासमर में अमित शाह तीन चुनावी जनसभाओं के साथ चौपाल सभा करेंगे
अमित शाह सुबह 11:15 बजे कुचामन में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 1 बजे मकराना में आम जनसभा को करेंगे संबोधित
सभा के बाद कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन व्यवस्था में करेंगे भोजन
2:30 बजे परबतसर के बीदीयाद में करेंगे चौपाल सभा
इसके बाद परबतसर में ही 3:30 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित
जनसभा के बाद हेलीकाप्टर से अमित शाह दिल्ली के लिए होंगे रवाना
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दीपक डंडोरिया को मनाया
डंडोरिया के बगावती सुर के बाद प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का ट्वीट
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री दीपक डंडोरिया का कांग्रेस आगमन पर हार्दिक स्वागत है।
सामाजिक न्याय के व्यापक प्रसार हेतु आपका कांग्रेस से जुड़ने का निर्णय प्रशंसनीय है।
आपके आगमन से कांग्रेस के सामाजिक न्याय हेतु प्रयासों को और गति मिलेगी।#कांग्रेस_की7गारंटी… pic.twitter.com/gXtM3DyqCT
— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) November 6, 2023
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया का किया स्वागत
सामाजिक न्याय के व्यापक प्रसार के लिए आपका कांग्रेस से जुड़ने का निर्णय प्रशंसनीय
आपके आगमन से कांग्रेस के सामाजिक न्याय के प्रयासों को और गति मिलेगी
आज कुल 1584 उम्मीदवारों ने दाखिल किए
1974 नामांकन कुल 2658 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 3436 नामांकन
इनमें से अब तक 389 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले
अभी भी दस्तावेज अपलोड का काम जारी
लिस्ट में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सबसे ऊपर
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी स्टार प्रचारकों में शामिल
अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, मोहन प्रकाश भी स्टार प्रचारक
नीरज डांगी, नीरज कुंदन, प्रमोद भाया, ममता भूपेश भी स्टार प्रचारक
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.