Jaipur Coaching Gas Incident: राजधानी जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स की बेहोश होने के मामले की जांच नगर निगम ग्रेटर प्रशासन ने शुरू कर दी है. सीवरेज लीकेज, एसी गैस पाइप से लीकेज के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर निगम प्रशासन ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नगर निगम ग्रेटर मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया और सुबह घटना स्थल पर मौका निरीक्षण कर जांच पूरी होने तक उत्कर्ष कोचिंग सेंटर और उसी के पास बने पीजी को सीज कर दिया है. साथ में घटना के संबंध में मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने मौका निरीक्षण कर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणी रियाड को सौंपी दी है. 



जांच रिपोर्ट में बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के साथ रविवार रात को टीम उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पहुंची थी, लेकिन वहां ताले लगे होने के कारण जांच नहीं कर पाई. कोचिंग के आसपास और सीवर लाइन की जांच की गई, लेकिन सीवरेज लाइन सूचारू पाई गई. आज फिर से टीम ने पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम की मौजूदगी में प्रबंधक उत्कर्ष कोचिंग से ताला खुलवा कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रथम दृष्टया जांच में घटना का कारण का पता नहीं चल पाया. चूंकि जिस जगह घटना हुई वह बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर स्थित है, जिसके अंदर और आसपास कोई सीवर लाइन की बदबू, इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट, एसी और कक्ष में ऐसी कोई सामग्री नहीं पाई गई जो प्रथम दृष्टया घटना का कारण हो. मौके पर एफएसएल टीम द्वारा घटना की जांच के लिए सैंपल भी लिए गए है.



उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था की स्थिति और जांच में ज्यादा समय की संभावना को देखते हुए कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग को अस्थाई रूप से जांच पूरी होने तक सीज किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने घटना में पीड़ित स्टूडेंट्स से अस्पताल जाकर पूरी घटना की जानकारी ली. पीडित स्टूडेंट्स से बताया कि उनको मिर्ची जैसी गंध आ रही थी. उसके अलावा अन्य कोई समस्या के बारे में नहीं बताया गया. घटना की विस्तृत जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट पेश की जाएगी.



ये भी पढ़ें- चली लाठियां और फटे कपड़े..! उत्कर्ष कोचिंग गैस लीक मामले में दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!