Rajasthan News: जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में रविवार को अचानक जहरीली गैस लीक होने से 10 छात्र बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मामले को लेकर आज दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चला.
Trending Photos
Jaipur Coaching Gas Incident: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बेहोश हुए 10 बच्चों के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मामला पूरी तरह गरमा गया. बेहोश होने वाले 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाते ही छात्र आक्रोशित हो कोचिंग संस्थान के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए.
कुछ घंटे प्रदर्शन के बाद आखिर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची व घटना स्थल का जायजा लेते हुए उत्कर्ष कोचिंग संस्थान को सीज कर दिया व उसके पास ही बने उत्कर्ष के पीजी हॉस्टल को भी सीज किया गया. हालांकि, इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारियों का आक्रोश नहीं थमा. कोचिंग संस्थानों के लिए प्रॉपर गाइडलाइन जारी करवाने की मांग को लेकर दर्जनों युवा NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद झाखड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन करते रहे.
वहीं, कोचिंग संस्थान में हुए पूरे मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि संस्थान के अंदर जिस दौरान यह घटना हुई तब करीब 600 बच्चों का बैच संचालित था, जिसमें अचानक जहरीली गैस आई और एक के बाद एक कई बच्चे बेहोश होने लगे. ऐसे में तकरीबन आठ छात्राएं और दो छात्र बेहोश हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन कोचिंग संस्थान का प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना रहा, जिस वजह से तमाम छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया.
ऐसे में कई घंटा प्रदर्शन के बाद छात्र रैली निकालने के लिए अपने प्रदर्शनी स्थल से उठकर रिद्धि सिद्धि चौराहे की ओर दौड़ पड़े और पीछे आई पुलिस व छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई. कई छात्रों को पुलिस ने लात घुसे मारे व कपड़े भी फाड़ दिए और हिरासत में ले लिया. ऐसे में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया व मौके पर एक भीड़ को तीतर भीतर किया. उसके बाद पूरा मामला शांत हुआ.
रिपोर्टर- दिनेश तिवारी
ये भी पढ़ें- सेक्सटॉर्शन से सावधान! अश्लील वीडियो कॉल करके लोगों को बना रहे ठगी का शिकार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!