Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर में बसे खाटू श्याम के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारतीय रेलवे द्वारा श्याम बाबा के भक्तों और आम यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती से शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ये स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से रींगस तक चलेगी. रेलवे के मुख्य अधिकारी के मुताबिक, रेवाड़ी-रींगस ट्रेन दो अक्टूबर से शुरू होने वाली है. रेवाड़ी रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28,  29, 30 व 31 अक्टूबर को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंच जाएगी. ये ट्रेन 14.11 बजे सीकर के श्रीमाधोपुर पहुंचेगी और 14.13 बजे रवाना हो जाएगी. साथ ही  वापसी में रींगस से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी, जो शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 



रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.10 बजे श्रीमाधोपुर स्टेशन पहुंचेगी, जो 1.12 बजे रवाना हो जाएगी. ये ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी. 



यह रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन श्याम भक्तों की सहूलियत को लेकर चलाई जा रही है. बता दें कि खाटू श्याम बाबा के दीदार के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं,  पितृपक्ष खत्म होने के बाद खाटू श्याम जी में भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगी. ऐसे में रेलवे ने पहले से ही भक्तों सुविधा के लिए रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है. इससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा. 



इसके साथ ही  जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर तक जयपुर से सुबह 07 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 2.20 बजे भिवानी पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली स्टेशन से होगा.