30 December Train Cancelled list:  पंजाब में जारी किसान आंदोलन के कारण राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की ट्रेनें एक बार फिर से प्रभावित होने लग गई हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 30 और 31 दिसंबर को 20 ट्रेनों को आंशिक और पूरी तरह से रद्द कर दिया है. रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद मिलेगी. खासतौर पर पंजाब और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेकर ही घर से निकलना चाहिए, अन्यथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में जारी किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रूप से रद्द किया गया है. ये ट्रेनें राजस्थान को पंजाब, हरियाणा और गुजरात से जोड़ती हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 और 31 दिसंबर का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें प्रभावित ट्रेनों की जानकारी दी गई है. इसके अलावा, दो ट्रेनें 29 दिसंबर को भी रद्द की गई थीं. आगे के हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 दिसंबर को कई ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में शामिल हैं:

 

गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, गाड़ी संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला, गाड़ी संख्या 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 14527 बठिंडा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 14528 श्रीगंगानगर-बठिंडा, गाड़ी संख्या 14795 भिवानी-कालका, गाड़ी संख्या 14796 कालका-भिवानी, गाड़ी संख्या 14735 श्री गंगानगर-अंबाला, गाड़ी संख्या 04755 बठिंडा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 04756 श्रीगंगानगर-बठिंडा, गाड़ी संख्या 04754 श्रीगंगानगर-बठिंडा, गाड़ी संख्या 04753 बठिंडा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 14601 फिरोजपुर-हनुमानगढ़, गाड़ी संख्या 14602 हनुमानगढ़-फिरोजपुर, और गाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली. ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रहेंगी.

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 30 और 31 दिसंबर को कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में शामिल हैं:

 

गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन, जो 30 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान कर केवल दिल्ली कैंट तक चलेगी. इसके अलावा, गाड़ी संख्या 20978 चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत ट्रेन 30 दिसंबर को चंडीगढ़ की बजाय दिल्ली कैंट से संचालित होगी.

 

इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 14736 अंबाला-श्री गंगानगर ट्रेन 31 दिसंबर को अंबाला की बजाय बठिंडा से चलेगी. साथ ही, गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 30 दिसंबर को बठिंडा से संचालित होगी. ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं और यात्रियों को इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी होगी.

 

पहले भी हो चुका है ऐसा

उल्लेखनीय है कि पहले भी जब किसान आंदोलन हुआ था तब राजस्थान और पंजाब को जोड़ने वाला रेल मार्ग काफी प्रभावित हुआ था. आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रद्द किया गया था. वहीं कई ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा था. इससे यात्रियों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ा था.