Good News For Farmers Of Rajasthan: अब केंद्र सरकार की ओर से हर साल किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि के लिए लाइफ वैरिफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) नहीं ढूंढना होगा. अब कॉमन सर्विस सेंटर के साथ लाइफ वैरिफिकेशन की सुविधा प्रदेश के 80 हजार 418 ई-मित्र कियोस्क पर भी मिल सकेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर उमेश जोशी ने बताया कि किसान सम्मान निधि की इस राशि को पाने के लिए पात्र किसानों को अब हर साल अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है, इसलिए उन्हें केन्द्र सरकार के खोले गए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना पड़ता है. लेकिन राज्य सरकार ने अब इसकी सुविधा ई-मित्र पर भी शुरू कर दी है.


राज्य में सीएससी सेंटर्स की संख्या बहुत कम है. इस कारण गांवों से लोगों को दूर-दराज जहां सेंटर्स खुले होते है, वहां जाना पड़ता है. लेकिन अब ये सुविधा प्रदेश के सभी ई-मित्र सेंटर्स पर शुरू हो गई है. राज्य में वर्तमान में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र सेंटर्स है और हर ग्राम पंचायत पर एक या दो ई-मित्र सेंटर खुले है. ई-मित्र पर इसकी सुविधा का आगाज हो चुका है और अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा हैं.


यह भी पढ़ें - धौलपुर में सड़क पर कार नहीं नाव की जरूरत, ड्रेनेज बेहाल कई कॉलोनी बनी टापू


प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) केंद्र की योजना है. इस योजना को दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था. मझोले और छोटे किसानों को तीन किस्तों में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. हर चार महीने के अंतराल से किसान के खाते में 2 हजार रुपये सीधे भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली यह सम्मान निधि पूरे प्रदेश में 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलती है.


खबरें और भी हैं...


Jaipur : जेकेके में 1 से 5 अक्टूबर तक रामलीला का लें मजा, दशहरे की तैयारी जारी


बिजली पर मंत्री भंवर सिंह भाटी का गोलमोल जवाब, नाराज बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट


'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान


Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द