Ashok Gehlot News: नए सरकारी बंगले में शिफ्ट पूर्व सीएम अशोक गहलोत शिफ्ट हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने आमजन से फोन नंबर साझा किए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने इसको लेकर जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने लिखा,''मेरे नए आवास 49, सिविल लाइंस के लैंडलाइन फोन नंबर 0141-2229244 एवं 0141-2229255 हैं. मेरे से बात करने, अपॉइंटमेंट लेने एवं अपना मैसेज देने के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.''



 


बता दें कि  शुक्रवार को आखिरकार पूर्व सीएम गहलोत ने जारी चर्चाओं को विराम देते हुए सरकारी बंगले को खाली कर दिया. इसी के साथ वह उनकी सियासी प्रतिद्वंदी वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 के ठीक सामने वाले घर में  रहेंगे. सरकारी बंगला खाली करने के बाद उन्होंने प्रेंस क्रॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की, इस बातचीत में उन्होंने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला.


पूर्व सीएम गहलोत ने वर्तमान सरकार में सीएम बने भजनलाल शर्मा को रिमोट वाला सीएम बताया. उन्होंने कहा कि, यह 'रिमोट कंट्रोल' वाली सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री से ज्यादा 'पावरफुल' उपमुख्यमंत्री हैं. यह सरकार पूरी तरह  दिल्ली में बैठे भाजपा के आलाकमान के इशारे पर काम कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राज्य के मुख्य सचिव पर 'डी फेक्टो' मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का भी आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: BJP को इन तीन सीटों पर मिल सकती है कड़ी चुनौती, जानिए चुनावी समीकरण


Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से बीजेपी की पहली लिस्ट में ये हैं नए चेहरे, जानिए किनका कटा टिकट?