Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से बीजेपी की पहली लिस्ट में ये हैं नए चेहरे, जानिए किनका कटा टिकट?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2138312

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से बीजेपी की पहली लिस्ट में ये हैं नए चेहरे, जानिए किनका कटा टिकट?

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी.बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान से जानिए कौन है नए चेहरे?

symbolic picture

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक है. वहीं बीजेपी ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. BJP की ओर से  दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां इसको लेकर जानकारी दी गई.

पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से उम्मीदवार होंगे. हाल की में उम्मीदवारों के नामों की चर्चा 29 फरवरी को दिल्ली BJP मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई थी.इस बैठक में पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह व जेपी नड्डा शामिल रहे.

राजस्थान से ये हैं उम्मीदवार

जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
बाड़मेर कैलाश चौधरी
जालोर लुंबाराम चौधरी
उदयपुर मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा महेन्द्रजीत मालवीय
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी
नागौर से ज्योति मिर्धा 
कोटा से ओम बिड़ला
झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह
चूरू से देवेंद्र झाझडिय
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल
सीरक से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
अलवर से भूपेंद्र यादव
भरतपुर से रामस्वरूप कोली
पाली से पीपी चौधरी

नागौर से ज्योति मिर्धा को टिकिट मिला है. नागौर से ही विधानसभा चुनाव ज्योति मिर्धा हारी थीं. हालांकि कांग्रेस के टिकिट मिर्धा नागौर सांसद रह चुकी हैं बीजेपी ने फिर ज्योति पर भरोसा जताया है. 

वहीं हाल ही में महेन्द्रजीत सिंह मालवीय की बीजेपी में एन्ट्री हुई थी. महेन्द्रजीत सिंह मालवीय टिकिट मिला है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से वह बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

राजस्थान से बीजेपी की लिस्ट में नए चेहरे
 
मन्नालाल रावत उदयपुर से नया चेहरा
देवेन्द्र झांझड़िया चूरू से नया चेहरा
लुम्बाराम चौधरी जालौर-सिरोही से नया चेहरा
महेन्द्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा-डूंगरपुर से नया चेहरा
नागौर से ज्योति मिर्धा नया चेहरा

इनका कटा टिकट

बांसवाड़ा-डूंगरपुर से कनकमल कटारा थे सांसद, अब टिकिट कटा

देवजी पटेल, अर्जुनलाल मीणा, राहुल कस्वां का टिकिट भी कटा

बीजेपी की पहली लिस्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा,''जय भाजपा, विजयी भाजपा... भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घोषित समस्त प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं. निःसंदेह, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के सक्षम नेतृत्व में आप सभी की ऐतिहासिक विजय 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण के विराट संकल्प को संबल प्रदान करेगी. फिर एक बार मोदी सरकार.अबकी बार 400 पार."

Trending news