Kotputli: जयपुर के कोटपुतली शहर का 36वें श्री श्याम महोत्सव को लेकर शहर श्याम रंग में रंगा नजर आया. शहर में हर तरफ श्याम नाम की धूम देखने को मिली. श्री श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट और श्री श्याम शक्ति मंडल (रजि0) के  तत्वाधान में अलग-अलग विशाल कलश यात्राएं निकाली गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात को विशाल जागरण का आयोजन हुआ, जहां कलश यात्राओं में श्रद्धालु श्याम रंग में रंगे हुए नजर आए. वहीं, लोग जमकर प्रभु श्री श्याम की धुनों पर थिरकते भी नजर आए. विशाल कलश यात्राओं में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. श्री श्याम शक्ति मण्डल (रजि0) के तत्वाधान में 9 बजे राम भवन परिसर से भव्य कलश यात्रा निकली, जिसे पं. पुरूषोत्तम तिवाड़ी ने पूजा-अर्चना करवाकर रवाना किया. 


इसी प्रकार ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रात: 11 बजे श्री लक्ष्मीनारायण देवस्थान परिसर से कलश यात्रा को पं. श्रवण कुमार शर्मा ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया. यात्राओं में श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई. बैंड वादन और भजन की धुनों के साथ कलश यात्राएं शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री श्याम मंदिर परिसर पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में भाग लिया.


वहीं रात्रि को दोनो संस्थाओं द्वारा विशाल जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में देश-प्रदेश के गायकों ने भजनों की गंगा बहाई श्री श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट ने लक्ष्मीनारायण धर्मशाला के विशाल पंडाल लगा कर जागरण का आयोजन किया. जागरण में हजारों की संख्या में श्रदालु नजर आए. श्री श्याम शक्ति मंडल रजि. ने भी श्याम मंदिर के बराबर में विशाल पांडाल लगाकर जागरण का आयोजन किया. जागरण में पूरी रात भजनों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी गई. दोनों ही जागरणों में श्रदालु भजनों पर पूरी रात थिरकते नजर आए. वही श्याम मंदिर में अलौकिक 56 भोग झांकी सजाई गई. 


श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम लाल बंसल समेत पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व चैयरमैन महेन्द्र सैनी, महेश बंसल, विजय गोयल, जगन दीवान, मनोज दीवान, रमेश जिंदल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. वही इसी प्रकार श्री श्याम शक्ति मंडल (रजि0) के अध्यक्ष जनार्दन पटवारी, रमेश फूलवाला, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, भौंरेलाल गुर्जर, घनश्याम शर्मा, केशव बंसल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना और  भाजपा नेता मुकेश गोयल ने दोनों जागरण में शिरकत की.


Reporter- Amit Yadav 


यह भी पढ़ेंः