Jaipur News: रैफल्स यूनिवर्सिटी में छात्र की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग डिटेन
Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में रैफल्स यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में हुए खुनी संघर्ष में एक छात्र की जान चली गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया.
Rajasthan News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में 18 नवंबर को पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन दूसरे गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्र पर पेचकश से वार कर हत्या कर दी थी. मामले में नीमराना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.
रैफल्स यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में हुई थी लड़ाई
कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में खुलासा करते हुए कहा कि 18 नवंबर को रैफल्स यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसमें छात्र नितेश के मुंह पर पेचकश से वार कर दिया था, जिस पर छात्र की मौके पर हो मौत हो गई थी. मृतक छात्र के पिता अशोक कुमार पुत्र अनूप जाट निवासी जाट बहरोड़ के द्वारा मामला दर्ज कराया था. मामला गंभीर होने पर टीम गठित कर जांच शुरू की, जिस पर गुरुवार को पुलिस के द्वारा दो आरोपी छात्र अंकित पुत्र जयवीर अहीर निवासी श्याम कॉलोनी शाहजहांपुर, सचिन सैन पुत्र प्रतापसिंह मौसमपुर किशनगढ़बास को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
लड़ाई के पीछे वजह जानने में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. हत्या के आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य आरोपियों के बारे में पता चल सके कि आखिर कर किस बात पर छात्रों की लड़ाई हुई थी और कौन-कौन से छात्र इस दौरान मौजूद थे.
परिजनों ने किया था हंगामा
वहीं, मृतक छात्र के परिजनों के द्वारा आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने के मामले में हत्या वाले दिन अस्पताल परिसर के बाहर धरना देकर बैठ गए थे और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे, लेकिन पुलिस के अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन मांगे थे.
ये भी पढ़ें- 'नरेश मीणा ने SDM के साथ सही किया', बीजेपी नेता आहूजा ने किया थप्पड़ कांड का समर्थन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!