क्षत्रिय महासभा की रथ यात्रा पहुंची कोटपूतली, 7 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा समापन
सामाजिक समरसता और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर 9 अगस्त जम्मू कश्मीर से प्रारम्भ हुई तीसरी राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर सदस्यों के साथ कोटपूतली पहुंचे.
Kotputli: सामाजिक समरसता और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर 9 अगस्त जम्मू कश्मीर से प्रारम्भ हुई तीसरी राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर सदस्यों के साथ कोटपूतली पहुंचे. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राजपूत छात्रावास में क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा रथ यात्रा में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया.
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आज समाज के अंदर जाति और वर्ग के आधार पर हो रहे आरक्षण का विरोध करते हैं और चाहते हैं कि समाज में समरसता बनी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि देश में आर्थिक रूप से आरक्षण लागू हो और हर गरीब को इसका लाभ मिले. हमारी यह यात्रा 9 अगस्त से जम्मू से प्रारम्भ हुई और कन्याकुमारी तक जाएगी और लास्ट में दिल्ली जंतर-मंतर पर 7 अक्टूबर 2022 को यात्रा का समापन होगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी वह 2010 और 2017 में रथ के माध्यम से 70 हजार किलोमीटर की दो यात्राएं निकाल चुके हैं. पूरे देश में इसका एक संदेश गया था, जिससे कारण केंद्र सरकार को उस समय 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक आधार पर देना पड़ा. उन्होंने कहा कि तीसरी यात्रा में भी हमारी यही मांग है कि जाति, वर्ग और धर्म के आधार पर पूर्ण रूप से आरक्षण को खत्म किया जाए और आर्थिक आधार बनाया जाए जिससे हर गरीब को इस आरक्षण का सही लाभ मिले.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष ए पी सिंह ने कहा कि राजपूत योद्धाओं का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन फिल्मों में इसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाता है. जिसको लेकर राजपूत समाज हर बार विरोध करता रहा है और विरोध स्वरूप ही अब सर्व समाज ऐसे फिल्मी अभिनेताओं और निर्माताओं का विरोध करने लगा है.
सर्व समाज के द्वारा ऐसे अभिनेताओं और निर्माताओं को सबक सिखाया जाना बेहद जरूरी है. इस अवसर पर अयोध्या से बालमुकुंद महाराज, जयपाल सिंह चौहान ग्रुप कैप्टन, छगन सिंह राठौड़, नीलम सिंह राणा, सूर्य प्रताप सिंह, धूड़ सिंह, रघुवीर सिंह शेखावत, विजय पाल सिंह, रमेश सिंह, नरपत सिंह, कप्तान सिंह और चरण सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Reporter: Amit Yadav
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना
Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा