Rajasthan by Election Results 2024 Live: मरुधरा के उपचुनाव में खिला `कमल`, 5 सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस और बीएपी के खाते में एक–एक सीट

जी राजस्थान वेब टीम Sat, 23 Nov 2024-6:50 pm,

Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Result Live: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है. मरुधरा के उपचुनाव में `कमल` खिला. सात सीटों में से 5 सीटों पर `कमल` खिला है. झुंझुनूं, देवली, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ में भाजपा की जीत. दौसा में कांग्रेस की प्रत्याशी डीसी बैरवा ने लाज बचाई, तो वहीं चौरासी सीट पर BAP ने बाजी मारी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें Zee Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Live, by Election Result: आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम रहा है. मरुधरा के उपचुनाव में 'कमल' खिला. सात सीटों में से 5 सीटों पर 'कमल' खिला है. झुंझुनूं, देवली, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़ में भाजपा की जीत. दौसा में कांग्रेस की प्रत्याशी डीसी बैरवा ने लाज बचाई, तो वहीं चौरासी सीट पर BAP ने बाजी मारी. वहीं, उपचुनाव में हार के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने हार की जिम्मेदारी ली और समीक्षा करने की बात कही. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें Zee Rajasthan का Live Blog.


यह भी पढ़ेंः 


Dausa By Election 2024 Results Live: किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की दौसा में हार, दीनदयाल बैरवा जीते


Chorasi By Election 2024 Results Live: चौरासी से टिकट बदलकर BJP का फैसला गलत हुआ साबित! BAP  प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा जीते


Khinvsar By Election 2024 Results Live: पलट गया पासा! खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार, BJP ने चटाई धूल


Salumbar By Election 2024 Results Live: सलूंबर में चल गया बीजेपी का सहानुभूति कार्ड, शांता देवी मीणा जीतीं


Deoli Uniara By Election 2024 Results Live: देवली उनियारा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर की जीत, नरेश मीणा की हार


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि एक चूहे को पालकर हाथी बना दिया था. आज उसे जनता ने हरा दिया है.

  • Rajasthan News: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन अग्रवाल ने रामगढ़ प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान पर लगाया आरोप. झुंझुनू में विजेंद्र ओला पर लगाया परिवारवाद का आरोप. एक माता देसी हमने रामगढ़ में किया दूसरी हमने झुंझुनूं में तथा तीसरी मठाधीशी हमने खींवसर में खत्म की है.

  • Rajasthan News: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन अग्रवाल का संबोधन
    भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा मुझे प्रदेश अध्यक्ष से कम खुशी नहीं है. कार्यकर्ताओं ने नए मुख्यमंत्री और नए प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान की रक्षा की. मैं दिल्ली में विश्वास से कह रहा था कि कम से कम 6 सीटें हम जीत कर ही आएंगे. एक फर्जी नेता जिसके कारण है पहले हम हारे, आज उसको मुंह तोड़ जवाब दिए. दौसा ही नहीं पूरे प्रदेश में सबसे लोकप्रिय पार्टी है तो भारतीय जनता पार्टी है. 

  • Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का संबोधन
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के लिए बधाई दी. राजस्थान में उपचुनाव में 7 में से पांच सीटें जीती. हमारे पास केवल एक सीट थी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय. कार्यकर्ताओं ने अपनी क्षमता के अनुरूप जीत दिलाने में अपना दायित्व निभाया. हमारी पार्टी में कहीं 43 हजार वोट से जीते. कांग्रेस में भ्रम फैलाने की कोशिश की लेकिन जनता ने नकार दिया. विकास का मुद्दा बनाया राज्य सरकार केंद्र सरकार ने जो बजट दिया उसे लेकर जनता के बीच गए
    जनता ने हमारी इस बात पर मोहर लगाए. 

  • Khinvsar By Election Results Live: चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर अपने विधानसभा क्षेत्र में
    उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद जमकर थिरके चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह 
    खींवसर में भाजपा की जीत के बाद मूंछों पर दिया ताव
    भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डागा ने दर्ज की है जीत

  • Rajasthan By Election Results Live: दौसा-सचिन पायलट MP-MLA बनाने की मशीन !
    उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर, कांग्रेस और भाजपा में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, समर्थक बता रहे पायलट को MP-MLA बनाने की मशीन, सचिन पायलट का सियासी गढ़ माना जाता है दौसा, जब झुंझुनूं और रामगढ़ में कांग्रेस के ढह गए किले, इस बीच पायलट अपनी साख बचाने में रहे कामयाब, पायलट और मुरारी मीणा की जोड़ी ने बैरवा को दिलाई जीत, कांग्रेस के डीसी बैरवा ने किरोड़ी मीणा के भाई को दी सियासी मात, खुद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने संभाली थी प्रचार की कमान, मंत्री मीणा ने खुद ली थी दौसा उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी, इससे पहले मीणा को दौसा लोकसभा जिताने की मिली थी जिम्मेदारी, लोकसभा के बाद अब उपचुनाव में मिली हार.

  • Rajasthan By Election Results Live: डूंगरपुर- चौरासी विधानसभा सीट पर बीएपी की जीत 
    बीएपी के जीत पर बोले बीएपी सांसद राजकुमार रोत 
    चौरासी क्षेत्र की जनता का धन्यवाद देकर बताया लोकतंत्र की जीत 
    चौरासी का जनाधार बीएपी के साथ 
    भाजपा पर साधा निशाना 
    कहा चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का किया दुरूपयोग 
    सरकारी कार्मिको ने बस भाजपा का दुपट्टा नहीं पहना, भाजपा के कार्यकर्ता के रुप में किया काम 
    सलूम्बर में बीएपी की हार पर भी बोले सांसद राजकुमार रोत 
    लास्ट के राउंड की मतगणना में गड़बड़ी के लगाए आरोप

  • Rajasthan By Election Results Live: मरुधरा में विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
    5 सीटों पर भाजपा, एक कांग्रेस, एक सीट BAP ने जीती
    देवली-उनियारा से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 41121 वोट से जीते
    खींवसर से भाजपा के रेवंतराम डांगा 13901 वोट से जीते
    झुंझुनूं से भाजपा के राजेंद्र भांबू 42848 वोट से जीते
    सलूंबर से भाजपा की शांता देवी 1285 वोट से जीती
    दौसा से कांग्रेस के डीसी बैरवा 2300 वोट से जीते
    चौरासी से BAP के अनिल कटारा 24370 वोट से जीते
    रामगढ़ से भाजपा के सुखवंत सिंह 14096 वोट से जीते

     

  • Rajasthan By Election Results Live: डोटासरा ने भाजपा पर किया जुबानी हमला, भाजपा प्रत्याशी पार्टी पर लगा रहा आरोप. दौसा चुनाव मामले में भाजपा को घेरा, भाजपा प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी पर लगाया आरोप, उपचुनाव परिणाम अधिकतर सरकार के पक्ष में हैं जाते, हमारी सरकार में भी उपचुनाव हमने जीते थे, सरकार ज्यादा खुश ना हो, 10 महीने में सरकार ने कुछ नहीं किया, सरकार ने साम-दाम-दंड भेद को लिया काम में, देवली उनियारा में कौन मंत्री और विधायक कर रहा था फंडिंग, भाजपा के नेता खुद ही बता रहे हैं हकीकत.

  • Rajasthan By Election Results Live: उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत. 7 में से 5 सीट बीजेपी ने जीती. कांग्रेस और बीएपी के खाते में एक–एक सीट

  • Rajasthan By Election Results Live: उपचुनाव को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर जारी 
    प्रदेश भाजपा की चुनावी रणनीति आई काम. बागियों और दूसरी पार्टी से आए लोगों ने लगाई नैय्या पार ! झुंझुनूं में राजेन्द्र भांबू बागी होकर लड़े थे पार्टी के खिलाफ चुनाव. झुंझुनूं में 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय थे राजेन्द्र भांबू. इस बार भाजपा ने राजेन्द्र भांबू को उतारा मैदान में. रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह भी 2023 में हुए थे बागी. आजाद पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे थे सुखवंत सिंह. उपचुनाव में भाजपा ने सुखवंत सिंह को उतारा मैदान में. खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी आए हैं RLP से. किसी जमाने से हनुमान बेनीवाल के शागिर्द रहे हैं डांगा. 2023 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डांगा ने ज्वॉइन की थी भाजपा.

  • Rajasthan By Election Results Live: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ली हार की जिम्मेदारी
    उपचुनाव में हार के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा का बयान, बोले- उपचुनाव में मिली हार की करेंगे समीक्षा, पार्टी के सभी नेता मिलकर करेंगे हार की समीक्षा, कांग्रेस ने लड़ा अच्छा चुनाव, परिणाम प्रदेश कांग्रेस के लिए चिंता का विषय, हार पर गंभीरता के साथ चिंतन और मनन करेंगे.

     

  • Rajasthan By Election Results Live: मरुधरा के उपचुनाव में 'कमल' खिला. सात सीटों में से 4 सीटों पर 'कमल' खिल चुका है. झुंझुनूं, देवली, खींवसर, सलूंबर में भाजपा की जीत. रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. दौसा में कांग्रेस की प्रत्याशी डीसी बैरवा ने लाज बचाई. चौरासी सीट पर BAP ने बाजी मारी. विधानसभा उपचुनाव-2024 के परिणाम की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें Zee Rajasthan का Live Blog.

  • Rajasthan By Election Results Live: सलूंबर में बीजेपी जीती.
     खींवसर में बीजेपी जीती. झुंझुनूं में बीजेपी जीती.
     देवली में बीजेपी जीती.
     दौसा में कांग्रेस को मिली जीत.
     चोरासी में बीएपी जीती.

  • Rajasthan By Election Results Live: बीजेपी में जश्न का माहौल
    विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता के बाद जश्न
    भाजपा नेता नारे लगाकर मना रहे खुशी
    बीजेपी परिसर में ढोल नगाड़े के साथ जश्न बनाने की तैयारी

  • Rajasthan By Election Results Live: चौरासी विधानसभा सीट परिणाम
    बीएपी के अनिल कटारा ने दर्ज की जीत
    जीत के बाद मीडिया से रूबरू हुए कटारा
    जीत के लिए चौरासी क्षेत्र की जनता का जताया आभार
    शिक्षा ओर रोजगार के पलायन रोकने पर रखेंगे फोकस
    जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास

  • Khinvsar Chaurasi By Election Results Live: खींवसर में भी खिल रहा 'कमल' !
    भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की विजयी बढ़त
    RLP प्रत्याशी कनिका बेनीवाल पिछड़ी
    हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं कनिका 
    खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

  • Dausa By Election Results Live: दौसा से जीते कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा, 2109 वोटों से जीते

  • सलूंबर
    16 राउंड की मतगणना के बाद बीएपी प्रत्याशी जितेश कटारा 8838 मतों से आगे, 6 राउंड की मतगणना ओर बाकी  
     

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आ सकते हैं बीजेपी कार्यालय 

  • Rajasthan by Election Results 2024 Live:
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
    देवेंद्र फडणवीस को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई
    राजस्थानी समाज के योगदान को भी सराहा 

  • Rajasthan by Election Results 2024 Live: 
    दौसा में 17वें राउंड में कांग्रेस 3023 से आगे
    दौसा से कांग्रेस की जीत तय

  • Rajasthan by Election Results 2024 Live:
    चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
    बीएपी के अनिल कटारा की जीत लगभग तय
    16 वे राउंड में 16702 मतों से चल रहे आगे
    2 राउंड में अब 22623 मतों की गणना शेष 

  • झुंझुनूं में खिला 'कमल'
    कांग्रेस की परंपरागत सीट पर खिला 'कमल' 
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू की जीत 
    19 राउंड के बाद 37 हजार वोटों से आगे 
    भांबू समर्थकों ने की आतिशबाजी 
    कांग्रेस के अमित ओला दूसरे नंबर पर 
    निर्दलीय प्रत्याशी गुढ़ा तीसरे नंबर पर

  • Rajasthan by Election Results Live: झुंझुनूं में खिला 'कमल'
    कांग्रेस की परंपरागत सीट पर खिला 'कमल' 
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू की जीत
    19 राउंड के बाद 37 हजार वोटों से आगे 
    भांबू समर्थकों ने की आतिशबाजी 
    कांग्रेस के अमित ओला दूसरे नंबर पर 
    निर्दलीय प्रत्याशी गुढ़ा तीसरे नंबर पर.
  • Rajasthan Up Chunav Results Live: टोंक से बड़ी खबर 
    देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 
    9 वां राउंड हुआ पूरा
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने हासिल की अजेय बढ़त 
    27743 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे
  • Rajasthan Up Chunav Results Live: झुंझुनूं-भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू की जीत तय
    राजेन्द्र भांबू बना चुके विजयी लीड 
    निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा दूसरे नंबर पर 
    ओला परिवार की परंपरागत सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर
  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: टोंक
    देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 
    8 वें राउंड की मतगणना पूरी
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को मिले अब तक कुल 47436 वोट
    निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को मिले 20879 वोट
    कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना को मिले 12020 वोट
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर 26557 वोटों से चल रहे आगे 
    राजेंद्र गुर्जर की यह बढ़ती मानी जा रही अब अजेय बढ़त
  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: टोंक
    देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 
    8 वें राउंड की मतगणना पूरी
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को मिले अब तक कुल 47436 वोट
    निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को मिले 20879 वोट
    कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीना को मिले 12020 वोट
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर 26557 वोटों से चल रहे आगे 
    राजेंद्र गुर्जर की यह बढ़ती मानी जा रही अब अजेय बढ़त
  • Rajasthan by Election Results Live: नावें राउंड तक रालोपा की कनिका बेनीवाल 1603 मतों से आगे
  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: टोंक देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव का मामला 
    26557 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे 
    आठवें राउंड की मतगणना हुई पूरी.
  • Rajasthan Up Chunav Results Live: चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
    10वें राउंड में बीएपी के अनिल कटारा की लीड हुई कम
    बीएपी के अनिल कटारा 8093 मतों से चल रहे आगे
    10वे राउंड तक बीएपी के अनिल कटारा को 44980 मत मिले
    भाजपा के कारीलाल को 36887 मत और
    कांग्रेस के महेश रोत को मिले 11622  मत
  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: टोंक देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव का मामला 
    23140 मतों से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर आगे 
    सातवें राउंड की मतगणना हुई पूरी
  • Rajasthan Up Chunav Results Live: चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
    पोस्टल बैलेट में बीजेपी ने मारी बाजी
    कुल 315 में से 112 वोट बीजेपी को मिले
    कांग्रेस को 37 ओर बीएपी को मिले 90 वोट
    मतदाताओं की गलती से खारिज हुए 27 वोट
    12 वोट पीठासीन अधिकारी की लापरवाही से हुए खारिज.
  • Rajasthan by Election Results Live: गर उपचुनाव के रुझान बदलते हैं नतीजों में !
    भाजपा झुंझुनूं, देवली- उनियारा में बना चुकी बढ़त
    रामगढ़ और दौसा में कांग्रेस लगातारा आगे, लेकिन कड़ा मुकाबला 
    चौरासी और सलूंबर में BAP की जीत लगभग तय 
    खींवसर में भाजपा और रालोपा में कड़ा मुकाबला 
    कांग्रेस चौरासी, सलूंबर, देवली उनियारा और झुंझुनूं में तीसरे नंबर पर 
    झुंझुनूं में निर्दलीय गुढ़ा लगातार दूसरे नंबर पर
  • Rajasthan by Election Results Live: दौसा से कांग्रेस 6819 मतों से 7वें राउंड में आगे
  • Rajasthan by Election Results Live: विधानसभा उपचुनाव 2024 मतगणना 
    10 राऊंड के बाद कुल
    भाजपा 41982
    कांग्रेस 17383
    निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा 22032
    भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू,  निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा से 19950 मतों से आगे
  • Salumbhar by Election Results Live: सलूंबर सीट : चौथा राउंड रिजल्ट 
    4864 वोट से बाप के जितेश कटारा आगे कांग्रेस की 
    रेशमा मीणा : 6132 
    भाजपा की शांता मीणा : 13058 
    बाप के जितेश कटारा : 17922
  • Rajasthan by Election Results Live 
    टोंक-देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 
    तीसरा राउंड हुआ पूरा
    तीसरे राउंड में भी BJP प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर 14 हजार वोटों से आगे
    नरेश मीणा पहुंचे तीसरे नंबर पर 

  • Rajasthan by Election Results Live: फिर बदली रुझानों में बढ़त की स्थिति 
    बीजेपी को 3, कांग्रेस को 2 और बीएपी को 2 पर बढ़त 
    खींवसर में बीजेपी आगे
    झुंझुनू में बीजेपी आगे
    देवली में बीजेपी आगे 
    रामगढ़ में कांग्रेस आगे 
    दौसा में कांग्रेस आगे
    चौरासी में बीएपी आगे 
    सलूंबर में बीएपी आगे 

  • Dausa by Election Results Live: तीन राउंड में कांग्रेस करीब 2000 वोटो से आगे.

  • Rajasthan by Election Results Live: चौरासी(डूंगरपुर) - विधानसभा उपचुनाव 2024
    दूसरे राउंड में बीएपी के अनिल कटारा ने बढ़ाई लीड
    6211 मतों से अनिल कटारा चल रहे आगे
    भाजपा के कारीलाल से चल रहे आगे
    कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत चल रहे तीसरे स्थान पर.
  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव मतगणना 
    नरेश मीणा 1730 मत मिले. कांग्रेस को 1869 , बीजेपी को 6459 वोट मिले,73 वोट नोटा को.
  • Rajasthan by Election Results Live: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिनती जारी है. पहले राउंड पूरा हो चुका है. दूसरे राउंड की काउंटिंग चल रही है। भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू बढ़त बनाए हुए हैं. 1104 वोट से आगे चल रहे है। उन्हें अभी तक 6213 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 4245, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को 5109 वोट मिले, कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है.
    दूसरा राउंड वोट मिले. 
    भाजपा (राजेन्द्र भांबू)- 6213
    निर्दलीय प्रत्याशी ( राजेन्द्र सिंह गुढा)- 5109
    कांग्रेस(अमित ओला)- 4245
  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: टोंक 
    देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव की प्रथम राउंड की मतगणना हुई पूरी. भाजपा के राजेंद्र गुर्जर 4600 मतों से चल रहे आगे. समरावता कांड के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश को पहले राउंड में मिले 1700 मत.
  • Ramgarh by Election Results Live: रामगढ़ में दूसरे राउंड में कांग्रेस पिछड़ी, BJP आगे. अब बीजेपी की बढ़त 5 पर. कांग्रेस एक और एक पर BAP आगे.

  • Rajasthan by Election Results Live: खींवसर की बढ़त से बीजेपी 5 सीट पर हुई आगे.
    रामगढ़ में कांग्रेस और चोरासी में बीएपी आगे.
  • Dausa by Election Results Live: दौसा- कांग्रेस के डीसी बैरवा आगे.
  • Khinvsar Chaurasi by Election Results Live: खींवसर-पहला राउंड में बीजेपी आगे
    पहले राउंड में बीजेपी के रेवंतराम डांगा 2285 मतों से आगे
  • Rajasthan Up Chunav Results Live: दौसा
    विधानसभा चुनाव 2024
    पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
    भाजपा के अधिक दिख रहे बैलट
    ऐसे में दौसा से भाजपा आगे
    वही कुछ देर में होगी EVM के मतों की गिनती
     
    झुंझुनूं 
    भाजपा रुझान में आगे
     
    टोंक 
    भाजपा आगे
    पोस्टल बैलट 576
    ईटीबीपीएस 110 की गणना 
    बीजेपी 320 वोटों से आगे
     
    रामगढ़ 
    कांग्रेस 3586 वोटो से आगे
  • Rajasthan by Election Results Live: झुंझुनूं-ईवीएम का पहला राउंड पूरा हो चुका है। भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू 718 वोट से आगे चल रहे है।
    पहला राउंड वोट मिले. 
    कांग्रेस(अमित ओला) 1643
    भाजपा (राजेन्द्र भांबू) 2361
  • Rajasthan by Election Results Live: चौरासी (डूंगरपुर) 
    चौरासी उपचुनाव की मतगणना शुरू एसबीपी कॉलेज में शुरू हुई मतगणना. पहले बेलेट पेपर की शुरू मतगणना, बैलेट पेपर की छंटनी कर रहे मतगणना कार्मिक, 8.30 बजे ईवीएम से शुरू होगी मतगणना.
  • Rajasthan by Election Results Live: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव मतगणना हुई शुरू. सबसे पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती. 8:30 बजे से EVM से शुरू होगी मतगणना.

  • Khinvsar Chaurasi by Election Results Live: नागौर खींवसर विधानसभा उपचुनाव मतगणना, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू.
  • Dausa by Election Results Live: दौसा
     
    उपचुनाव के लिए कुछ देर में होगी मतगणना शुरू. दौसा उपचुनाव का आज आएगा परिणाम. 17 टेबल 18 राउंड में होगी चुनाव मतगणना. 14 टेबल पर एवं तीन टेबल पर पोस्ट बैलट की होगी काउंटिंग. करीब 700 पुलिस के जवान तैनात की मतगणना स्थल पर.
  • Dausa by Election Results Live: दौसा
    उपचुनाव के लिए कुछ देर में होगी मतगणना शुरू. दौसा उपचुनाव का आज आएगा परिणाम. 17 टेबल 18 राउंड में होगी चुनाव मतगणना. 14 टेबल पर एवं तीन टेबल पर पोस्ट बैलट की होगी काउंटिंग. करीब 700 पुलिस के जवान तैनात की मतगणना स्थल पर.
     
  • Rajasthan by Election Results Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 22 राउंड में होगी मतगणना, अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्याल के भूतल स्थित स्टाफ कक्ष में होगी काउंटिंग, मतगणना के लिए कुल 21 टेबल होगी जिनमें EVM के लिए 13 व पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल लगेंगी, ETPBS के लिए 3 अतिरिक्त टेबल लगाई गई है, सुबह 8 बजे से शुरू होंगी मतगणना, दोपहर 01 बजे तक परिणाम आने की संभावना.

  • Jhunjhunu by Election Results Live: झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज, सेठ मोतीलाल कॉलेज परिसर में उपचुनाव मतगणना, 12 टेबलों पर 22 राउंड में होगीं ईवीएम की मतगणना, सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट ओर सर्विस वोटों की होगी गिनती, सुबह साढ़े 8 बजे ईवीएम के वोटों की होगी गणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा में है मतदान स्थल.

  • Rajasthan by Election Results Live: नागौर खींवसर विधानसभा उपचुनाव 

    मतगणना से पहले छपे पोस्टर, भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत के छपे पोस्टर, मतगणना से पहले ही भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को खींवसर विधायक बनने पर दे दी बधाई, पोस्टर छपी है मूंछ, चिकित्सा मंत्री ने खींवसर में भाजपा की जीत को लेकर दिया था बयान, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा था खींवसर सीट भाजपा नहीं जीतती है तो मैं मूंछ व सर के बाल कटवा लूंगा.

  • Deoli-Uniyara by Election Results Live: टोंक देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव 23 नवंबर को होगी मतों की गणना, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में होगी मतगणना, कुल 20 टेबल पर होगी मतगणना, करीब 39 राउंड में होगी मतगणना, 1 हजार मतदान कार्मिक किए गए नियुक्त, करीब 800 पुलिस के जवान भी रहेंगे तैनात, मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे इंतजाम, पीजी कॉलेज के कॉरिडोर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा.      

  • Dausa by Election Results Live: दौसा
    विधानसभा उप चुनाव 2024
    काउंटिंग काउंडाउन हुआ शुरू
    आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
    पीजी कॉलेज परिसर में 18 राउंड में होगी काउंटिंग
    जिसके लिए लगाई गई है 17 टेबल
    14 टेबल पर Evm और  तीन टेबल पर पोस्टल बैलट की होगी गणना
    वही अलग से चार टेबल होगी Etpbs के लिए
    तीन Asp और आठ डिप्टी एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान
    जिसके लिए लगाया गया 550 जवानों का जाप्ता
    गांधी तिराहे से सोमनाथ तक का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
    246020 वोटर में से 153278 ने किया था मतदान
    12 प्रत्याशियों में से किसके बंधेगा जीत का सेहरा
    यह आज परिणाम आने पर होगा साफ
  • Rajasthan by Election Results Live: 2 सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर
    दौसा- जगमोहन मीणा (बीजेपी)- दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)
    रामगढ़- सुखवंत सिंह (बीजेपी)- आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस)
  • Rajasthan by Election Results Live: पांच सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला
    झुंझुनू - राजेंद्र भांबू (बीजेपी)- अमित ओला (कांग्रेस)- राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय)
    खींवसर- रेवंत राम (बीजेपी)- रतन चौधरी (कांग्रेस)- कनिका बेनीवाल (RLP)
    चौरासी- कारीलाल ननोमा (बीजेपी)- महेश रोत (कांग्रेस)- अनिल कटारा (BAP)
    सलूंबर- शांता देवी (बीजेपी)- रेशमा मीणा (कांग्रेस)- जीतेश कटारा (BAP)
    देवली-उनियारा- राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी)- केसी मीणा (कांग्रेस)- नरेश मीणा (निर्दलीय)
  • Rajasthan by Election Results Live: सात सीटों का मतदान प्रतिशत
    खींवसर: 75.8  
    रामगढ़: 75.37
    चौरासी: 74.46
    सलूम्बर: 67.98
    झुंझुनू: 66.35
    देवली-उनियारा: 65.51
    दौसा: 62.45
  • Rajasthan by Election Results Live: होम वोटिंग के 3,127 पोस्टल बैलेट की गिनती 28 टेबल पर होगी. मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री सीसीटीवी, कैमरा, वीडियोग्राफी से कवरेज. मतगणना स्थल पर ट्रेंड-टीवी पर भी जारी होंगे रुझान.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link