Dausa By Election 2024 Results Live: किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की दौसा में हार, दीनदयाल बैरवा जीते
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2527266

Dausa By Election 2024 Results Live: किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की दौसा में हार, दीनदयाल बैरवा जीते

Dausa By Election 2024 Results Live: दौसा उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. यहां से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा. 

Dausa By Election 2024 Results

Dausa By Election 2024 Results: दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा की जीत हुई है. बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा.

जगमोहन मीणा किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं. जगमोहन मीणा पिछले 10 साल से RAS से VRS लेने के बाद पार्टी का काम कर रहे हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने नहीं दिया था. 

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे कम मतदान दौसा सीट पर हुआ. दौसा में कुल 62.3 फीसदी वोट डाले गए, जो कि 2023 के विधानसभा चुनाव में हुए 74.20 फीसदी वोटिंग से कम है. यह मतदान प्रतिशत दौसा सीट पर हुए उपचुनाव का एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है.

राजस्थान में हुए उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69.7% मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में हुआ, जहां 75.8% वोट पड़े. रामगढ़ में 75.3%, चौरासी में 74.4%, सलूंबर में 67.9%, झुंझुनू में 66.3% और देवली-उनियारा में 65.5% मतदान हुआ. दौसा में सबसे कम 62.3% मतदान हुआ. उपचुनाव में झुंझुनू, रामगढ़ और सलूंबर में महिलाओं का मतदान पुरुषों की तुलना में अधिक रहा. खींवसर में उपचुनाव में महिलाओं की भागीदारी 2023 में 72.22% से बढ़कर 74.61% हो गई.

Trending news