Chorasi By Election 2024 Results Live: चौरासी उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी कारीलाल ननोमा की इस सीट से हार हुई है.
Trending Photos
Chorasi By Election 2024 Results Live : चौरासी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कारीलाल ननोमा और कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा की जीत हुई है.
बीजेपी ने सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी घोषित किया. इस सीट पर 1990 से भाजपा के सुशील कटारा और उनके परिवार को ही टिकिट मिले, लेकिन इस बार भाजपा ने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा था.
चौरासी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला. BAP, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
कारीलाल पंचायत में सरपंच के बाद प्रधान बने और उन्हें उपचुनाव में चौरासी से विधायक का टिकिट मिला.वहीं भाजपा ने 1990 के बाद पहली बार सुशील कटारा और उनके परिवार से बाहर टिकट दिया है. सुशील कटारा पिछले 4 बार से भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं. एक बार वे भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे.
राजस्थान में हुए उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69.7% मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में हुआ, जहां 75.8% वोट पड़े. रामगढ़ में 75.3%, चौरासी में 74.4%, सलूंबर में 67.9%, झुंझुनू में 66.3% और देवली-उनियारा में 65.5% मतदान हुआ. दौसा में सबसे कम 62.3% मतदान हुआ. उपचुनाव में झुंझुनू, रामगढ़ और सलूंबर में महिलाओं का मतदान पुरुषों की तुलना में अधिक रहा. खींवसर में उपचुनाव में महिलाओं की भागीदारी 2023 में 72.22% से बढ़कर 74.61% हो गई.