Rajasthan Live News: चेतना को बचाने की कवायद तेज, बोरवेल में उतरे 3 जवान, प्रदेश में ठिठुरन से कांप रहे लोग
Rajasthan Live News: ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामले में रेस्क्यू टीम ने 168 घंटे से अधिक समय से चेतना को बाहर निकालने के प्रयास जारी रखे हैं. रेस्क्यू टीम ने करीब साढ़े पांच फीट तक टनल की खुदाई की है. साथ ही, भरतपुर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज भरतपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.
नवीनतम अद्यतन
जयपुर
पूर्व विधायक डॉ.रघुवीर सिंह गौड़ की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में चल रहा इलाज, गौड़ को कार्डियक की दिक्कत के चलते कराया गया भर्ती, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आर के भीमवाल के निर्देशन में चल रहा ट्रीटमेंटRajasthan Live News: यूपी बार्डर पर स्थित भरतपुर फीडर नहर टूटी, गेहूं की खेतों में खड़ी फसल में भरा पानी गांव बरौलीचौथ से आगे 700 मीटर दूरी पर टूटी नहर बहज, बरौली , नगला दादू गांव के खेतों में भरा पानी नहर पर 12 घंटे से हो रहा है रिसाव ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना, सूचना के बाद सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर, ग्रामीण अपने स्तर पर जेसीबी से टूटी नहर को बंद करने की कर रहे हैं कोशिश, लेकिन पानी का बहाव तेज.
- Rajasthan Live News: सिरोही हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का असर तेज, पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज, तेज सर्दी से आम जनजीवन हुआ प्रभावित देशभर से आने वाले पर्यटक माउंट आबू के मौसम का ले रहे आनंद
- Rajasthan Live News: जयपुर। जिला स्तरीय समन्वय समिति का किया गठन। राज्य में आठवीं आर्थिक गणना 2025-26 को व्यवस्थित और निर्धारित समयावधि में करने के लिए कमेटी गठित। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन। जिला स्तरीय समन्वय समित के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे। समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद, समस्त उपखण्ड अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, एसीपी DOIT, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक-प्रारम्भिक, तहसीलदार। उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुक्त निगम सदस्य होंगे। संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी सदस्य सचिव होंगे। कमेटी अस्थाई समिति होगी जो आठवीं आर्थिक गणना की समाप्ति तक कार्यरत रहेगी।
Rajasthan Live News: काशीराम किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर चल रहा किसान आंदोलन. 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी बठिंडा तक ही चलेगी. 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी फिरोजपुर तक ही चलेगी. 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन आज बठिंडा से आएगी जोधपुर. 19028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस आज 4 घंटे लेट चलेगी.
Rajasthan Live News: राजस्थान में ठंड का कहर: आज 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट है बारिश का दौर थमने के साथ ही राजस्थान में सर्दी तेज हो गई है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर समेत कई शहरों में रात का मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कोहरे और कोल्ड-वेव चलने से सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी के साथ गलन बढ़ गई। आज 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट है आज इन जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट येलो अलर्ट- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली
Rajasthan Live News: अपडेट- कोटपुतली ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामला, टनल बनाने में आ रही टीम को भारी परेशानी, अब तक 7 फीट तक टनल की हो चुकी है खुदाई, पिछले करीब 175 घंटों से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन अभी भी बालिका नहीं लगी प्रशासन के हाथ, बालिका को लेकर परिजनों की उम्मीदें बरकरार।
Rajasthan Live News: छबड़ा बारां में उपजिला चिकित्सालय के लिए भूमि चयन को लेकर चल रही उठापटक अब खत्म हो गई है. यह चिकित्सालय छबड़ा के कटी खंडी में बनाया जाएगा. पालिका प्रशासन ने लगभग 11 बीघा भूमि का आवंटन चिकित्सा विभाग को कर दिया है और कब्जा भी सौंप दिया है. यह भूमि कस्बे के चाचोड़ी दरवाजा में बाहर कटिखंडी मार्ग पर खसरा नंबर 822 में से 28 हजार 500 वर्गमीटर है. उपजिला चिकित्सालय निर्माण के लिए पालिका प्रशासन ने उक्त भूमि का कब्जा बीसीएमओ महेश भूटानी को सौंप दिया है.
Rajasthan Live News: राजस्थान में ठंड का कहर: 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जयपुर सहित तमाम शहरों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हुई प्रदेश भर में देखा जा रहा घना कोहरा जयपुर, नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा सहित कई जिलों में कोहरे की घनी चादर, विजिबिलिटी बेहद कम सभी जगह सड़कों पर पसरा कोहरा ही कोहरा 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर