Rajasthan Live News: कांग्रेस कमेटी का राजभवन घेराव, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे शहीद स्मारक

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को पाली दौरे पर रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री मुंडारा कार्यक्रम स्थल पर आधा घण्टा स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. वहीं केंद्र की नीतियों-केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को पाली दौरे पर रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री मुंडारा कार्यक्रम स्थल पर आधा घण्टा स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए. वहीं केंद्र की नीतियों-केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: कांग्रेस कमेटी का राजभवन घेराव
     
    जयपुर , कांग्रेस कमेटी का राजभवन घेराव, शहीद स्मारक से राजभवन तक कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च, नेता प्रतिपक्ष सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली पहुंचे शहीद स्मारक, AICC के आवाहन पर निकालेंगे पैदल मार्च, राजभवन मार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, शहीद स्मारक से बाहर जाने वाले रास्तों पर लगाए बैरिकेड, वॉटर कैनन भी तैनात, इसके अलावा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस जाब्ता तैनात, वहीं शहीद स्मारक पर जताने लगे कांग्रेस कार्यकर्ता, पीसीसी चीफ डोटासरा के नेतृत्व में निकाला जाएगा मार्च, गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग के आरोप पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, आरोपों पर संसदीय चर्चा को रोकने के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ,विधायक, सांसद, समेत पीसीसी से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी होंगे शामिल. 
  • Rajasthan Live News: कड़ाके की ठंड के बीच गाड़ियों पर जमी बर्फ
     
    श्रीडूंगरगढ़ से खबर, कड़ाके की ठंड के बीच गाड़ियों पर जमी बर्फ, रात को घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर जमी बर्फ की परत, उपखंड में लगातार ठंड का प्रकोप, क्षेत्र में कल से बढ़ा ठंड का प्रकोप  कल शाम से ही ठंडी हवा ने दी दस्तक, आज गाड़ियों पर जमी हुई मिली बर्फ, मौसम विभाग ने पारा और गिरने की सूचना की जारी.
  • Rajasthan Live News: भजनलाल सरकार ने लोगों से बजट पर मांगे सुझाव 
     
    भजनलाल सरकार ने शुरू की नए बजट की तैयारी, वित्तीय वर्ष 2025–26 के बजट की हो रही तैयारियां, सरकार ने जनता से भी मांगे बजट के लिए सुझाव, 10 जनवरी तक आमजन दे सकते हैं अपने सुझाव, वित्त विभाग की वेबसाइट पर दिए जा सकते हैं जनता की तरफ से बजट को लेकर सुझाव, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भी की आमजन से अपील, कहा - आपणो अग्रणी राजस्थान की सोच के साथ अपने अमूल्य सुझाव देकर विकसित राजस्थान के संकल्प की सिद्धि के लिए अपना योगदान दें.
  • Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा ने किये गोविंददेव जी के दर्शन
     
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किये आराध्या गोविंददेव जी के दर्शन, सीएम ने मंदिर में की पूजा अर्चना, श्रृंगार झांकी के किये मुख्यमंत्री ने दर्शन, महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने करवाई पूजा अर्चना.
  • Rajasthan Live News: तेज धमाकों से गूंजेगा भारत-पाक सीमा स्थित किशनगढ़ फायरिंग रेंज
     
    जैसलमेर, आज तेज धमाकों से गूंजेगा भारत-पाक सीमा स्थित किशनगढ़ फायरिंग रेंज, BSF की 53वीं राष्ट्रीय सीमांत शूटिंग प्रतियोगिता का आज से होगा आगाज, 18 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक चलेगी शूटिंग प्रतियोगिता, देशभर के 800 शूटर्स दिखाएंगे अपना पराक्रम, प्रतियोगिता में देशभर के 11 सीमांत मुख्यालयों की टीमें लेंगी भाग, जवानों के युद्ध कौशल एवं निपुणता को निखारने में अहम भूमिका निभाती, मोर्टार, मीडियम मशीन गन के धमाकों से गूंजेगा भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर.
  • Rajasthan Live News: शिक्षा विभाग पदोन्नति में गफलत
     
    शिक्षा विभाग से पदोन्नति में गफलत, विभाग ने 10 हजार 515 वरिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नत किया, तीन हजार की एक से अधिक विषयों में पदोन्नति मंडल से ट्रांसफर के बावजूद पुराने मंडल में हुई पदोन्नति, अब व्याख्याता के 3 हजार पद खाली रहने की आई नौबत, ऐसे में शिक्षक संगठन कर रहे मांग, खाली पदों पर दूसरे वरिष्ठ अध्यापकों को पदोन्नति देने की कर रहे मांग.
  • Rajasthan Live News: राजधोक टोल प्लाजा पर हुआ दर्दनाक हादसा
     
    जयपुर, बस्सी थाना इलाके में देर रात राजधोक टोल प्लाजा पर हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी पुलिस चेतक को टक्कर, चेतक के बाहर खड़े चालक अतर सिंह हुए दर्दनाक हादसे का शिकार, अतर सिंह का मौके पर ही हुआ निधन, चेतक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने आगे खड़े एक अन्य ट्रक और दूध के टैंकर को मारी टक्कर, हादसे में ट्रक का केबिन हुआ क्षतिग्रस्त और अंदर फंस गया चालक, सूचना पर मौके पर पहुंचे बस्सी थानाधिकारी राजीव यदुवंशी चालक अतर सिंह के शव को रखवाया SMS अस्पताल में, वहीं कड़ी मशक्कत कर केबिन के अंदर फंसे चालक को निकाला बाहर, चालक को गंभीर अवस्था में कराया गया SMS अस्पताल में भर्ती.
  • Rajasthan Live News:  प्रदेश के 9 शहरों में बनेंगे नए बस स्टैंड
     
    जयपुर, प्रदेश में 9 शहरों में बनेंगे नए बस स्टैंड, रोडवेज प्रशासन कराएगा बस अड्डों का निर्माण, कुल 18 स्थानों पर बस स्टैंड निर्माण की दी गई स्वीकृति, इसके लिए 31.90 करोड रुपए की राशि हुई स्वीकृत, फिलहाल 9 स्थान पर जगह मिलने पर होंगा बस स्टैंड निर्माण कार्य, कामां डीग, रूपवास भरतपुर, बनेरा शाहपुरा, श्री डूंगरगढ़ बीकानेर, महुआ दौसा, सपोरटरा करौली, धोद सीकर, खींवसर नागौर और डीग में बनेंगे नए बस स्टैंड, कुल 14.50 करोड़ रुपए आएगी लागत.
  • Rajasthan Live News: कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव 
     
    कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव, एआईसीसी के आह्वान पर बुधवार को देशभर में प्रदर्शन, जयपुर में शहीद स्मारक पर होगा कांग्रेसियों का जमावड़ा,  पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की अगुवाई में प्रदर्शन,  सुबह 11 बजे से जुटना शुरू होंगे कांग्रेस नेता, केंद्र की नीतियों और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन, शहीद स्मारक से राजभवन की तरफ कूच करेंगे कांग्रेसी, हालांकि पुलिस ने भी शहीद स्मारक पर ही रोकने की कर रखी है तैयारी.
  • Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पाली दौरे पर
     
    पाली, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार को पाली दौरे पर, 18 दिसम्बर का पाली जिले में उपखण्ड क्षेत्र बाली में है प्रस्तावित दौरा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को हेलिकॉप्टर से प्रातः 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सवेरे 10:20 पर मुंडारा हेलीपेड पर पहुचेंगे, वे प्रातः 10:30 बजे मुंडारा कार्यक्रम स्थल पर आएंगे, वे आधा घण्टा स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रातः 11:10 बजे मुंडारा हेलीपैड से भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे, जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने इस बारे में संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link