चाकसू में भीषण सड़क हादसे में स्थानीय लोग बने मददगार, CM Gehlot ने जताई संवेदना
जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह तड़के 5 बजे के करीब भीषण सड़क दुर्घटना में 6 परीक्षार्थी की मौत हो गई.
Jaipur: जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह तड़के 5 बजे के करीब भीषण सड़क दुर्घटना हो गया, इसमें इको वैन चालक सहित 6 परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं 5 परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन सभी का अस्पताल में उपचार जारी है. इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, 26 सितम्बर को होने वाली रीट की परीक्षा के लिए बारा जिले कवई थाना क्षेत्र के आस-पास गांव के 10 परीक्षार्थी एक वेन लेकर रात्री को रवाना हुए थे. इन सभी का परीक्षा का सेंटर सीकर आया था, शनिवार सुबह नेशनल हाइवे 12 निमोड़िया मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रोले में अचानक परीक्षार्थियों से भरी इको वैन ट्रोले में जा घुसी.
जिसके बाद ट्रोला वेन को करीब 1 किमी तक घसीट कर ले गया, लेकिन वेन में मची चीख-पुकार सुनकर पास स्थित आसपास के दुकानदारों ने ट्रोले को रुकवाने का प्रयास किया. जिसके बाद भी वह नहीं रुका तो लोगों ने उस पर पत्थर फेंके, तब जाकर ट्रोला आगे जाकर रुका. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस पुलिस हाइवे पेट्रोलिंग को सूचना दी, जिसके बाद वैन में फंसे लोगों को कड़ी मशक्त के बाद ट्रेक्टर और क्रेन से खींचकर बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें-REET Exam 2021: Jaipur संभाग में सुबह से लेकर शाम तक 'नेटबंदी'.
जिन्हें चाकसू सेटेलाइट महात्मा गांधी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्प्ताल पहुंचाया गया. हादसे में इको वैन चालक और 5 परीक्षार्थियों की मौत हो गई. चाकसू थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि वाहन चालक और एक परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनका शव चाकसू मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं 4 परीक्षार्थियों की महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में मौत हो गई. इन चारों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
मददगार आए फरिश्ते बनकर
निमोड़िया कट के पास परचूनी होटल और पंचर की दुकान चलाने वाले राहुल शर्मा, अरबाज खान, ब्रजेश जांगिड़, गिर्राज शर्मा, विश्राम चौधरी, इंद्राज चौधरी और हनुमान मीना ने जब आगे चल रहे ट्रोले में पीछे फंसी इको वैन को देखा. उन्होंने मदद के लिए रोने और चीख पुकार की आवाज सुनी तो ट्रोले को रुकने का इशारा किया, जब वो नहीं रुका तो उस पर पत्थर फेंके और आखिरकार ट्रोला रुका.
लोगों ने सब्बल सरियों व पास से टेक्टर लाकर वेन में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस पुलिस व हाइवे पेट्रोलियम को घटना के बारे में सूचना दी. इसके साथ ही घायलों को अस्प्ताल पहुंचाया. सड़क दुर्घटना में इको वैन में फंसे परीक्षार्थी विष्णु नागर पुत्र हरिबल्लभ बमोरी घाटा छीपा बडौद बारा, तेजराम उर्फ राजेन्द्र पुत्र रघुनाथ कासमपुरा अटरू, सत्यनरायन पुत्र छोटू गोर्वधन पूरा, वेदप्रकाश पुत्र ब्रजमोहन हनुमंत खेर और केब वेन चालक दिलीप मेहता पुत्र भूपेंद्र की मौत हो गयी. वही नरेंद्र पुत्र रामकरण, अनिल पुत्र जानकीलाल, भगवान नगर पुत्र भवानी सिंह, हेमराज पुत्र पन्ना लाल, जोरावर सिंह पुत्र रामप्रताप मीना घायल हो गए. जिनका चाकसू और जयपुर में उपचार चल रहा है, यह सभी बारा जिले के रहने वाले थे.
एम्बुलेंस सेटेलाइट अस्प्ताल से मरीज को लेकर जयपुर छोड़ने गई
चाकसू क्षेत्र की एम्बुलेंस सेटेलाइट अस्प्ताल से मरीज को लेकर जयपुर छोड़ने गई हुई थी, तब कोटखावदा से एम्बुलेंस को बुलानी पड़ी. एम्बुलेंस कर्मी नवलकिशोर मीना ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त घायलों और गंभीर लोगों को लाने-जाने के लिए एम्बुलेंस 108 लगाई लेकिन कई लोग इसका गलत फायदा उठाकर साधारण रेफर में इसका उपयोग कर दुरुपयोग कर रहे हैं. यही वजह है कि शनिवार को हुई दुर्घटना में चाकसू की 108 एम्बुलेंस होती तो ओर लोगों की जान बच सकती थी. क्योंकि 20 किमी दूर कोटखावदा से आई एम्बुलेंस को आने में वक्त लग गया.
दुर्घटना स्थल पर बने कट है खतरनाक
चाकसू में नेशनल हाईवे 12 के बाईपास गड़वासी मोड़, निमोड़िया मोड़ व टोल टैक्स के पास वाहनों के आवागमन के लिए अंडरपास की जगह सिर्फ कट बने हुए हैं, जिसकी वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. जिसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने कई बार कट पर अंडरपास बनाने को लेकर मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक राजनेताओं से लेकर प्रशासन तक का ध्यान इस पर नहीं गया.
घटना स्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे
घटना की खबर के बाद डीसीपी साऊथ हरेंद्र महावर, कार्यवाहक एसीपी चाकसू देवीसहाय मीना व थाना प्रभारी हीरालाल सेनी भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी ली. इस अवसर पर डीसीपी महावर ने अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान पहुंचे मीडिया कर्मियों ने दुर्घटना की जानकारी ली तो वह जवाब नहीं दे सके और टाल कर दूरी बनाते नजर आए.
यह भी पढ़ें-Delhi में प्रियंका-राहुल के साथ Pilot की मुलाकात पर खाचरियावास ने दिया यह Reaction.
सीएम ने जताई संवेदना
घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताते हुए दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
हादसे के बाद परीक्षार्थियों व परिजनों में भय
चाकसू उपखण्ड क्षेत्र के सैकड़ों परीक्षार्थियों का रीट का परीक्षा सेंटर अजमेर, टोंक, सीकर और दोसा सहित कई दूसरे जिलों से आए हैं. इस हादसे के बाद परिजनों और छात्रों में दहशत का माहौल हो गया है.
Report-Amit Yadav