Jaipur News : भारत एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था, आज भले ही भारत सोने की चिड़िया ना हो लेकिन विदेशी सैलानी आज भी भारत की एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते हैं. लिहाजा ऐसे में हर साल लाखों विदेशी पर्यटक भारत पहुंचते हैं, भारत पहुंचने वाला हर तीसरा पर्यटक राजा-रजवाड़ा और संस्कृति से भरपूर राजस्थान जरूर पहुंचता है, लेकिन अतिथि देवो भव: की पहचान रखने वाले इस देश से कई बार ऐसी तस्वीरें आती हैं जो शर्म से हमारा सिर झुका देती है. जोधपुर और जैसलमेर के बाद अब जयपुर से भी एक ऐसी ही तस्वीर आई है, जो राजस्थान की छवि को खराब करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जयपुर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स विदेशी सैलानियों के पीछे पड़ जाता है और वह महिला विदेशी सैलानी से जबरदस्ती चिपकने की कोशिश करता है, और उसे गलत नियत से छूता है. जिसका विरोध विदेशी सैलानी करती हुई दिखाई दे रही है. इस सारी घटना को महिला विदेशी सैलानी के पुरुष साथी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.


 



इस वीडियो को ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी मैंने यह वीडियो देखा. जिसमें यह आदमी एक विदेशी पर्यटक को गलत तरीके से छू रहा है. यह एक बेहद शर्मनाक है, इसके बाद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इन घटनाओं से देश का नाम बदनाम हो रहा है.


गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ ऐसे ही वीडियो जोधपुर से भी सामने आए थे जहां एक व्यक्ति विदेशी सैलानी के सामने अश्लील हरकत करते हुए उसे छेड़ने की कोशिश करता दिखाई देता है हालांकि बाद में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्रवाई की लेकिन लगातार सामने आ रही है इन तस्वीरों से राजस्थान की छवि खराब हो रही है.


यह भी पढ़ेंः 


PM मोदी बीकानेर से करेंगे 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास- राजेंद्र राठौड़


गुरु पूर्णिमा पर पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाने आए सीकर के दो युवकों की डूबने से मौत