Meen Rashifal 2025 : साल 2025 में नई गाड़ी में घूमेंगे मीन राशि लोग, नौकरी और बिजनेस में मुनाफा लेकिन ऑफिस पॉलिटिक्स से रहें दूर
Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मीन राशि (Pisces)के लोगों के लिए साल 2025 शुभ फल और सौभाग्य देने वाला रहेगा. आपकी कई मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपकी बौद्धिक क्षमता में भी इजाफा होगा.
Meen Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार साल 2025 में स्वभाव से किसी से ना डरने वाले, रोमांटिक और विचारशील मीन राशि (Pisces) के लोगों के लिए बहुत कुछ होगा, ग्रहों की बदलती चाल के चलते आपको भाग्य का उच्च साथ कई सफलता दिलाएंगा. वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मीन राशि (Pisces)के लोगों के लिए साल 2025 शुभ फल और सौभाग्य देने वाला रहेगा. आपकी कई मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपकी बौद्धिक क्षमता में भी इजाफा होगा.
शनि की साढ़ेसाती
साल 2025 में मीन राशि वालों की साढ़ेसाती समाप्त होगी. जो की 29 अप्रैल 2022 को आरंभ हुई थी और 29 मार्च 2025 पर समाप्त हो जाएगी. ध्यान रहें कि साल 2025 में मीन राशि के लोगों को शुभ परिणाम पाने के लिए मांस-मदिरा और अश्लीलता से दूरी बनाये रखनी है, कन्या पूजन और मां दुर्गा की पूजा करनी है और जटा वाले सूखे नारियल को जल में प्रवाहित करना है
सुख समृद्धि
साल 2025 में आपको नई मकान का सुख मिल सकता है. या फिर आप प्रोपर्टी को खरीद या बनवा भी सकते हैं. अच्छा रहेगा अगर आप मई मध्य से पहले ये काम करे लें. क्योंकि इस समय के बाद से मन में उलझन हो सकती है और गलत फैसले हो सकते हैं. वैसे ही अगर नई गाड़ी खरीदने का विचार है, तो ये काम भी मई मध्य से पहले तक कर लें तो अच्छा रहेगा.
घर परिवार
साल 2025 में परिवार के सदस्यों के बीच जनवरी से मार्च के बीच थोड़ा तनाव रह सकता है, लेकिन मार्च के बाद संबंध सामान्य होंगे. वही गृहस्थ जीवन के लिए साल 2025 का पहला आधा समय अच्छा रहेगा. पर फिर मई के बाद आपकी परिवार के प्रति लापरवाही ही पति पत्नी के बीच झगड़ों का कारण बन जाएंगी. जिसका आपको ध्यान रखना है. इस साल विवाह का विचार है तो मई तक कर लें. इसके बाद गुरु के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है. हालांकि आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 में आर्थिक मामलों में मार्च के बाद कामियाबी मिल सकती है. मार्च के बाद इंक्रीमेंट और मुनाफे के योग हैं. हालांकि बहुत अच्छे परिणामों के लिए आपको मई के बाद मिलने शुरू होंगे. जो आपके अनुसार सौ प्रतिशत तो फल नहीं देगें लेकिन 80 फीसदी मुनाफा आपको हो सकता है.
नौकरी
साल 2025 के शुरुआती समय में ऑफिस में साथ काम करने वालों के साथ संबंध खराब हो सकते है, लेकिन मई मध्य के बाद से हालात बदलेंगे. ये साल औसत परिणाम लेकर आ रहा है. आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत होगी और ऑफिस की इंटरनल पॉलिटिक्स से भी बचना होगा.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. बुध के प्रभाव से अच्छे परिणाम मिलेगें लेकिन आप आलस्य के चलते काम को पूरी लगन से नहीं कर पाएंगे. जिसका असर बिजनेस पर दिख सकता है. हालांकि मई मध्य के बाद गुरु कृपा से आपको उतना मुनाफा हो जाएगा, जितना कि आप मेहनत करेंगे.
शिक्षा
साल 2025 में गुरु कृपा से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में लाभ हो सकता है. बुध ग्रह का भी पूरा साथ मिलेगा और आपका प्रदर्शन और लोगों से बेहतर हो जाएगा. घर से दूर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए ये साल उत्तम रह सकता है. खूब मेहनत करने के बाद आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.
सेहत
साल 2025 में मार्च से ही शनि के प्रभाव से आपकी सेहत पर असर पड़ेगा. आलस्य का अनुभव करेंगे और ऊर्जा की कमी महसूस होगी. खासतौर पर घुटनों, कमर, बाजुओं के आस पास तकलीफ हो सकती है. ऐसे में एक्साइज़ करते रहना जरूरी होगा. आपके खान पान का ध्यान पूरे साल भर रखें और स्वस्थ्य रहें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )