Jaipur: राजधानी जयपुर में देर रात दो पक्षों में आपसी कहासुनी के कारण खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरा मामला जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के ढोढ़सर गांव का है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों ने बाजार रखे बंद


मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक रामलाल शर्मा अस्पताल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद देर शाम को दर्जनों बदमाशों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया. जिसमें पूरण नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरण के हाथों में चोट आई है. घायल का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ढोढ़सर के बाजार बंद रखे.


ये भी पढ़ें- कबाड़ी मार्केट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग


घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं.  गुस्साए लोगों ने मुख्य बाजार ढोढ़सर को बंद कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे गए. घटना की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ सीओ राजेश ढाका और थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. वहीं ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.


Report- Pradeep Soni