Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं के रोड नंबर दो पर स्थित कबाड़ी मार्केट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आज डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को इस संदर्भ में मांग पत्र सौंपते हुए चेताया है कि यदि इस अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो डीवाईएफआई बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी.
एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि शहर के बीच में कबाड़ी मार्केट स्थित है. जिसकी एक दीवार खेतान अस्पताल से सटी है. पास में निजी स्कूल है. कबाड़ का काम करने वालों ने पूरा आतंक मचा कर कबाड़ से सड़कों पर कब्जा जमा रखा है. किसी भी गाड़ी वाले की हिम्मत नहीं कि उन्हें रोक दें तथा गाड़ी वालों को उनकी मेहरबानी से ही इस सड़क को पार करना होता है. आए दिन यहां गुजरने वाले वाहन मालिकों को बेइज्जत होना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Jhunjhunu: देशी पिस्टल के साथ हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार
इनके खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में भी परिवाद दायर किया गया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई. दो नंबर रोड पर एलपीजी घरेलू सिलेंडर लगाकर पुराने वाहनों को खुले में तोड़ते हैं. जहां अस्पताल के पास कोई हॉर्न नहीं बजा सकते हैं. वहां जोर-जोर से वाहन तोड़ने की आवाज आम बात है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन इन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
इसी प्रकार दुकानदार जो यहां काम करते हैं उनसे ज्यादा अनाधिकृत बाहरी लोग ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है. बाहरी लोगों से उनकी गुंडागर्दी से कबाड़ी मार्केट के दुकानदार भी परेशान हैं. कई बार अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई, लेकिन इनके प्रभाव के आगे प्रशासन भी पस्त है. आबादी की दृष्टि से घनत्व वाला इलाका है तथा आवाजाही भी ज्यादा है. शहर के कबाड़ी मार्केट जहां केवल सामान का खरीद व बेचान होना चाहिए.
वाहन तोड़ने का काम फैक्ट्री या चारदीवारी के अंदर होना चाहिए. सरेआम नहीं होना चाहिए अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है एवं बेकार वाहनों से सड़क रोकने का काम तुरंत प्रभाव से रोक कर झुंझुनूं शहर के नागरिकों को राहत प्रदान करें. अन्यथा इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शहर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
प्रदर्शन में नौजवान सभा के जिला महासचिव बिलाल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष संदीप जीनगर, रामचंद्र टोडरवास, एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी, झुंझुनूं तहसील महासचिव योगेश कटारिया, नौजवान सभा जिला संयुक्त सचिव शब्बीर भाटी, खेत मजदूर यूनियन के नेता कैलाश तवर, बंटी सैनी, एसएफआई तहसील सचिव उदयपुरवाटी कैलाश शुईवाल, इम्तियाज, आलोक, सतीश गुर्जर, पंकज डूडी, समीर भाटी, शाहिद खान, हितेश जांगिड़, अभिषेक जांगिड़, अंकित धोनी, साहिल खान आदि उपस्थित थे.
Reporter: Sandeep kedia