Jaipur: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन दिल्ली से लेकर जयपुर की सड़कों पर नज़र आया. दिल्ली में जहां पार्टी नेताओं ने कार्रवाई का जमकर विरोध किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित पार्टी के नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं, जयपुर में PCC चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में ED दफ़्तर के बाहर कांग्रेस का हल्लाबोल दिखाई दिया. ED दफ़्तर के बाहर धरने पर PCC चीफ़ सहित पार्टी के मंत्री विधायक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 


यह भी पढे़ं- राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी


ज़ी मीडिया से बातचीत में PCC चीफ़ ने कहा कि देश में आम आदमी की आवाज़ उठाने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी को केवल टॉर्चर करने के मक़सद से ED की कार्रवाई की जा रही है. नेशनल हेराल्ड केस में एक रुपये का भी हेर फेर नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता इसे डरने वाला नहीं है, ये लड़ाई लंबी चलेगी. 


देश में पहली बार हो रहा है कि सत्ताधारी दल राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद विजयी जुलूस निकालने की तैयारी कर रहा है यानी राष्ट्रपति भी केवल पार्टी विशेष का बनकर रह जाएगा. हालात बेहद ख़राब हो गए हैं लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार कोहटा नहीं देता तब तक हार नहीं मानेगा.


जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन


यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र