Jaipur news :37वें राष्ट्रीय खेल, 26 अक्टूबर से 09 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किए जाएंगे. खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा गोवा में किया जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक, जयपुर मण्डल द्वारा इन खेलों में भाग लेने वाले राजस्थान दल के 480 खिलाड़ियाँ एवं अधिकारियों के दी जाने वाली किट प्रायोजित की गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिक से अधिक जीत के लिए शुभकामनायें 
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, जयपुर मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक राजेश कुमार मिश्रा ने राजस्थान दल के मुख्य दलनायक मनमोहन जयसवाल का स्वागत कर अधिक से अधिक जीतने के लिए शुभकामनायें दी. मिश्रा ने खिएलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के मैदान में आप सब धैर्य रखें, आत्म- संयम एवं समन्वय बनाए रखें. एक मजबूत एवं संगठित टीम की तरह खेलते हुए राजस्थान का गौरव बढाएँ एवं सबसे महत्वपूर्ण बात साथी टीम के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध बना के रखें.


सोहन राम चौधरी, सचिव (राजस्थान राज्य खेल परिषद) ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सबको आश्वासन दिलाया कि खिलाड़ियों एवं उनके साथ जाने वाले अधिकारियों के टी.ए./ डी. ए. एवं अन्य भतों का भुगतान समय पर करवा दिया जाएगा.


यह भी पढ़े : प्रियंका गांधी के बाद सीएम अशोक गहलोत ने साधा मोदी पर निशाना


इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, जयपुर मण्डल के उप महाप्रबंधक गण, पी. के. पांडा, देशबंधु कटारिया, सकुन्तला सानयाल, कविता गर्ग, एसबीआई अधिकारी संगठन के महासचिव विनय भल्ला तथा स्थान राज्य ओलंपिक संघ के अतिरिक्त सचिव दाऊद खान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.इस कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार विजेता रजत चौहान, अन्य ओलंपियन, अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय एथलीटों, एवं उनके प्रशिक्षक सहित प्रतिष्ठित खिलाडियों की उपस्थिती रही.


यह भी पढ़े :ये राजनीति छोड़ दें प्रियंका, खोखला साबित हो रहा मैं लड़की हूं.. का नारा