महार गांव में भरभराकर गिरी पुरानी हवेली, पास के मकान पर गिरा मलबा, 7 लोग बचे सुरक्षित
जयपुर जिले के चौमूं उपखंड क्षेत्र के महारकलां गांव में देर रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
Chomu: जयपुर जिले के चौमूं उपखंड क्षेत्र के महारकलां गांव में देर रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक पुरानी जर्जर हवेली के ढह जाने से मलबा दूसरे मकान पर जा गिरा, जिससे तेज धमाके की आवाज आई और पास के मकानों में सो रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ें - Sawan 2022: न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते हैं भगवान भोलेनाथ, जानें अनोखी कहानी
हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वहीं पुरानी जर्जर हवेली का मलबा ढहने से एक मोटरसाइकिल सहित गैस सिलेंडर और घरेलू सामान मलबे में दब गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
इस पुरानी जर्जर हवेली के मकान मालिक जयपुर निवास करते है और यह काफी दिनों से खंडहर नुमा हवेली बनी हुई थी और देखरेख के अभाव में पुरानी हवेली होने के कारण देर रात को बारिश होने के कारण यह जर्जर हवेली गिर गई, जिससे मकान और सड़क पर इस पुरानी जर्जर हवेली का मलबा गिर गया.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
ERCP को लेकर भाजपा ने जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए-गोविंद सिंह डोटासरा
कुरंजा पधारे, झुंझुनूं के बांसियाल, खेतड़ी को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद
रणवीर सिंह के बाद उर्फी जावेद हुई न्यूड, गुलाब की पंखुड़ियों से खुद को ढका