युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए साइकिल से निकलीं ये पद्मश्री अवॉर्डी, 15 अगस्त तक देशभर में घूमेंगी सेठ
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ. किरण सेठ साइकिल यात्रा के माध्यम से देश युवाओं को भारतीय संस्कृति और पुरातन संगीत से जोडने की मूहीम में जुटे हैं.
जयपुर: पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉ. किरण सेठ साइकिल यात्रा के माध्यम से देश युवाओं को भारतीय संस्कृति और पुरातन संगीत से जोडने की मूहीम में जुटे हैं. इसी संदेश को आगे बढाने के लिए किरण सेठ से दिल्ली के राजघाट से साईकिल यात्रा करते हुए जयपुर पहुंचे.जयपुर के जवाहर सर्किल से गांधी सर्किल तक साईकिलिग की.
इसके बाद वे अब उदयपुर के लिए रवाना हो गए. आईआईटी खड़कपुर से पास आउट डॉ. किरण सेठ ने बताया कि भारतीय पारंपरिक कल्चर को आगे बढाने के लिए युवाओं को जोडने के उदेश्य से उन्होने 1977 में सोसायटी फोर दा प्रोमोशन ओफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एडं कल्चर अमंगस्ट यूथ यानी स्पीक मैके को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ 400 से अधिक टाउन यानी देश-दुनिया में 50 हजार स्वयंसेवकों को जोडा है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को तगड़ा झटका, 36 नेता कांग्रेस में शामिल, बोले- CM के विचार से प्रभावित हूं
लखीमपुर खीरी के बाद प्रतापगढ़ में सरपंच ने लोगों पर दौड़ाई गाड़ी, मची चीख पुकार
15 अगस्त 2022 को कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा
डॉ.सेठ ने बताया कि वे आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर 15 अगस्त 2022 को कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा करेंगे.आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हमारी गौरवशाली समग्र विरासत का जश्न मनाने और जागरूकता बढ़ाने और कई नए स्वयंसेवकों को शामिल करने के लिए है.