Alwar: प्रशासन ने नहीं ली सुध, लोगों ने साफ की नालियां
अलवर जिले के भूनगड़ा अहीर गांव में लोगों ने सफाई अभियान चलाया. अभियान में लोगों ने आम रास्ते में भरे कीचड़ को साफ किया.
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में लोगों ने सफाई अभियान चलाया. अभियान में लोगों ने बंद हुई नालियों को साफ किया. नालियां बंद हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते युवाओं ने खुद कचरे को हटाकर नालियों के पानी की निकासी शुरू की.
मामला जिले के शाहजहांपुर, भुनगड़ा अहीर में श्रीकृष्ण कॉलोनी का है. श्रीकृष्ण कॉलोनी के मकानों की दीवारों के पास मिट्टी की वजह से घरों के पानी की निकासी नहीं हो रही थी. इसी वजह से आम रास्ते में पानी भरा रहता था. आम लोग इसी कारण रास्ते से पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे. कॉलोनी वासियों ने स्थानीय ग्रामपंचायत से समस्या के बारे में शिकायत की. लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. इतना ही नहीं हाल ही में हुई बारिश के कारण पानी बीच रास्ते में भर गया.
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu : नौरंगपुरा के इंडियन नेवी के जवान अनिल कुमार के सम्मान में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
समस्या का समाधान करने के लिए कॉलोनी वासियों ने साथ मिलकर कचरे को साफ करने का संकल्प लिया. जिसके बाद कॉलानी वासियों ने ट्रेक्टर-ट्रोली में कचरा भर कर कचरा हटाया. इस बीच सुरेन्द्र यादव, मिन्टू यादव, रविदत्त यादव, राजेन्द्र प्रजापत, अजीत यादव, सरजीत प्रजापत, पप्पू प्रजापत और अरविन्द उर्फ खूंटीनाथ प्रजापत ने श्रमदान किया और कीचड़ को साफ किया.
Report- Jugal Gandhi