Jaipur : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय आयोजन अमृत काल के तहत जयपुर डायलॉग- 2022 की ओर से दो दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ का आगाज दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में हो रहे इस साहित्यक महाकुंभ के उद्घाटन सत्र में स्वामी विज्ञानानंद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे. इस दौरान त्रिवेदी ने कहा कि आने वाला समय भारत का अमृत काल है. हमें मिलकर आगे बढ़ना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जलने वाले जलते रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वामी विज्ञानानंद ने भी फिल्मों में हिंदू धर्म के खिलाफ किए जा रहे षडयंत्रों के बारे में बात रखी. कार्यक्रम को लेकर जयपुर डायलॉग फोरम चेयरमैन संजय दीक्षित ने कहा कि मुख्य रूप से यह आयोजन एक वैचारिक स्वतन्त्रता का आयोजन है. इस आयोजन में देश में चल रही एक ही तरह की विचारधारा से अलग हटकर वैचारिक स्वतंत्रता की एक अलग धारा को रेखांकित करना ही इसका उद्देश्य है. आयोजन में देश व प्रदेश के गणमान्य जन, शिक्षक, साहित्यकार, शोधार्थी, विद्यार्थी और युवा शामिल हुये.


इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जो यात्रा चल रही है, वह ना गुजरात जा रही है ना हिमाचल प्रदेश जा रही है. उनकी यात्रा उनकी पार्टी की वैचारिक यात्रा है. ना यह यात्रा महात्मा गांधी के स्थान पर जा रही है ना सरदार पटेल के स्थान पर और ना ही नेहरू जी और ना सुभाष चंद्र बोस के स्थान पर जा रही. यात्रा कहा से उठकर कहा जा रही कोई पता नहीं. मुझे लगता है यह अपने आप मे विचार करने का विषय है. यदि देखा जाए तो वह भारत जोड़ने की बात कह रहे हैं लेकिन भारत जोड़ने का काम वास्तविक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.


ये भी पढ़े..


बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी


श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग