Rising Rajasthan को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू, पावणों के स्वागत में सज रही गुलाबी नगरी
Jaipur News: राजस्थान में दिसंबर के महीने में राजधानी में होने वाले राइजिंग राजस्थान की तैयारियां शहर में गति पकड़ चुकी हैं. इस आयोजन के लिए सफाई से लेकर, सडक़ों का सौंदर्यीकरण और ग्रीनरी पर भी फोकस किया जा रहा है. नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया.
Jaipur News: दिसंबर के महीने में राजधानी में होने वाले राइजिंग राजस्थान की तैयारियां शहर में गति पकड़ चुकी हैं. इस आयोजन के लिए सफाई से लेकर, सडक़ों का सौंदर्यीकरण और ग्रीनरी पर भी फोकस किया जा रहा है.
नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया.
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान को लेकर 16 टीमें बनाई गई हैं. पावणों के स्वागत में गुलाबी नगरी को सजाया जा रहा है. राइजिंग राजस्थान आयोजन में देश - विदेश से अतिथियों का पिंकसिटी में आना प्रस्तावित है. ऐसे में अतिथियों को शहर की भव्य सुंदर दिखे, इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई व्यवस्था पर सबसे ज्यादा फोकस है.विशेष तौर पर दिल्ली रोड, आमेर, जलमहल, हवामहल, जय निवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क, ताल कटोरा आदि पर्यटन स्थलों की सफाई व्यवस्था मजबूत की जाए.
हसीजा ने सड़क की वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई इत्यादि कार्य को भी समय पर पूरे करने के निर्देश दिए. आयुक्त अरुण हसीजा ने राइजिंग राजस्थान आयोजन के संदर्भ में एक नियंत्रण कक्ष मुख्यालय में स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जो कि 24 घंटे काम करेगा. इसके अलावा निगम की इंजीनियरिंग विंग को भी सड़क, डिवाइडर, जाली से संबंधित मरम्मत के कार्य भी समय पूर्व करने के निर्देश दिए. इसके अलावा आयुक्त अरुण हसीजा ने दिल्ली रोड पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन से साथ संयुक्त अभियान चलाने के लिए भी उपायुक्त सतर्कता शाखा को निर्देश दिया.
दुकानों का नाम नियम के अनुसार हो
आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा कि जयपुर की विरासत और वैभव गुलाबी रंग से जुड़ी हुई है. ऐसे में विशेष तौर पर परकोटे के बाजारों में दुकानों का नाम नियम के अनुसार एक जैसा ही लिखा जाएं, जो कि सफेद पट्टी पर काले रंग से नाम लिखा जाता है. उन्होंने निगम अधिकारियों को सभी व्यापारियों से नियमानुसार दुकान का नाम लिखने की समझाइश के लिए भी कहा.
सफाई करने के निर्देश दिए
बैठक के तुरंत बाद आयुक्त ने क्षेत्र का दौरा भी किया. आयुक्त अरुण हसीजा ने चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़ और जल महल का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ जगहों पर गंदगी देख संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए. वहीं जल महल की पाल पर टूटी टाइल को ठीक करने और सफाई करने के निर्देश दिए.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!