Jaipur: सूबे की सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन कल होने जा रहा है. रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों के परीक्षा में बैठने की संभावना है. वहीं, दोनों पारियों की परीक्षा के लिए 25 लाख 25 हजार 522 पंजीकृत (Registered) हैं. परीक्षा प्रदेश के 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) और प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- चौमूं में रीट अभ्यर्थियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, SDM राहुल जैन ने किए ऐसे इंतजाम


किसी भी प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर की परीक्षा आयोजित हो रही है
31 हजार पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) का आयोजन 26 सितम्बर को होने जा रहा है. देश के किसी भी प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर की परीक्षा (Exam) आयोजित हो रही है, जिसमें दोनों पारियों में 25 लाख 25 हजार 522 परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है. परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 2 लाख 72  हजार 487 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. लेवल-2 की परीक्षा में 12 लाख 67  हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. लेवल-1 की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.


यह भी पढ़े- REET Exam 2021 JCTSL की तैयारियां पूरी, परीक्षार्थियों के लिए रात 11 बजे तक चलेंगी बसें


सूबे की सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन 26 सितम्बर को होगा
-लेवल-1 और लेवल-2 में 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
-परीक्षा के लिए 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
-लेवल-1 की परीक्षा में शामिल होंगे 3 लाख 54 हजार 480 परीक्षार्थी
-लेवल-2 की परीक्षा में शामिल होंगे 3 लाख 54 हजार 036 परीक्षार्थी
-दोनों लेवल की परीक्षा में शामिल होंगे 9 लाख 13 हजार 503 परीक्षार्थी
-लेवल- 2 के लिए 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत
-तो वहीं लेवल-1 के लिए 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत
-परीक्षा को लेकर 25 लाख 25 हजार 522 परीक्षार्थी पंजीकृत


यह भी पढ़े- REET को लेकर सभी मुस्तैद, Internet बंद करने की उठ रही मांग!


राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर सबसे ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं
फिजिकल रूप से अगर आवेदनकर्ताओं (applicants) की बात की जाए तो परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों ने 25 लाख 25 हजार 522 आवेदन किए हैं. राजधानी जयपुर (Jaipur News) में सबसे ज्यादा 592 परीक्षा केन्द्रों पर सबसे ज्यादा 2 लाख 72 हजार 487 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर लेवल-1 में 69 हजार 44 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं, लेवल-2 की परीक्षा के लिए 69 हजार 45 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं, दोनों लेवल की परीक्षा के लिए 1 लाख 81 हजार 935 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. ऐसे में राजधानी जयपुर में दोनों पारियों की परीक्षा में ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन है.


यह भी पढ़े- Rajasthan: REET परीक्षार्थियों के लिए दो दिन Jaipur Metro में नि:शुल्क यात्रा


रीट परीक्षा को लेकर जिलावार आवेदनकर्ताओं की संख्या
-अजमेर 57 हजार 404, अलवर 1 लाख 19 हजार 37, बांसवाड़ा 54 हजार 860
-बाड़मेर 34 हजार 470, भरतपुर 1 लाख 25 हजार 303, भीलवाड़ा 31 हजार 72
-बीकानेर 34 हजार 449, बूंदी 18 हजार 498, चित्तौड़गढ़ 18 हजार 346
-चूरू 40 हजार 213, डूंगरपुर 37 हजार 502, जयपुर 2 लाख 72 हजार 487
-जैसलमेर 10 हजार 722, जालोर 14 हजार 548, झुंझनूं 69 हजार 715
-झालावाड़ 29 हजार 207, जोधपुर 71 हजार 579, कोटा 62 हजार 314
-नागौर 38 हजार 491, पाली 19 हजार 725, सवाईमाधोपुर 17 हजार 976
-सीकर 80 हजार 225, सिरोही 12 हजार 562, श्रीगंगानगर 50 हजार 452
-टोंक 33 हजार 939, उदयपुर 54 हजार 854, धौलपुर 54 हजार 962
-दौसा 42 हजार 546, बारां 21 हजार 423, राजसमंद 12 हजार 926
-हनुमानगढ़ 58 हजार 336, करौली 31 हजार 402, प्रतापगढ़ 20 हजार 277


यह भी पढ़े- REET परीक्षा के दिन बंद रहेंगे बाजार, व्यापारिक संगठनों के जताई सहमति


बहरहाल, परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी दो दिन पहले से ही अपने सेंटर्स (REET Exam Centers) के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसे में परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन करवाना एक बड़ी चुनौती है.