REET परीक्षा के दिन बंद रहेंगे बाजार, व्यापारिक संगठनों ने जताई सहमति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan993261

REET परीक्षा के दिन बंद रहेंगे बाजार, व्यापारिक संगठनों ने जताई सहमति

झुंझुनूं में रीट की परीक्षा के दिन बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jhunjhunu: झुंझुनूं में रीट (REET Exam 2021) की परीक्षा के दिन बाजार पूर्णतया बंद रहेंगे. आज इस संदर्भ में जिला कलक्टर यूडी खान की अपील के बाद जिलेभर के व्यावपारिक संगठनों ने इसके लिए सहमति दे दी है.

झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर कलक्टर यूडी खान (Collector UD Khan) और एसपी मनीष त्रिपाठी (SP Manish Tripathi) की मौजूदगी में हुई बैठक में ना केवल जिला मुख्यालय के सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बल्कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढे़ेंः REET Exam के परीक्षार्थियों का आना-जाना शुरू, कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द

कलेक्टर ने 26 सितंबर को होने वाली परीक्षा (REET Exam) को लेकर जानकारी दी और व्यापारियों से अपील की कि वे 26 सितंबर को ना केवल अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे बल्कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की व्यवस्थाओं में सहयोग करें, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई. 

बता दें कि जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर इस बात की तैयारी कर रहा है कि सुनियोजित तरीके से परीक्षा का आयोजन किया जा सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता को तत्काल प्रभाव से नियंत्रित कर कार्रवाई की जा सके.

Reporter- Sandeep Kedia

Trending news