Rajasthan News: राजस्थान उद्योग भवन में  ‘राजस्थान मिशन 2030‘ अभियान के तहत विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को लेकर बैठक आयोजित हुई.बैठक में संभाग एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले परामर्श शिविर की तैयारियों को लेकर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त ओम कसेरा ने निर्देश दिए.संभाग एवं जिला स्तर पर परामर्श शिविरों का आयोजन 23 अगस्त से 12 सितंबर तक किया जाएगा.


योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परामर्श शिविरों में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि,व्यापारिक संगठन,उद्यमी,चार्टर्ड अकाउंटेंट, कर सलाहकार, खान मालिक,व्यापार यूनियन,खनिज उद्योगों के प्रतिनिधि, परिवहन यूनियन, स्वयंसेवी संगठन, खादी संघ, बुनकर संघ एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए.आयुक्त कसेरा ने कहा कि शिविरों में विभागों द्वारा हितधारकों को योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाए.वहीं, हितधारकों से महत्वपूर्ण विषयों, योजनाओं पर प्राप्त सकारात्मक सुझावों पर विचार विमर्श करें व विजन डॉक्यूमेंट के रूप में दर्ज करें.


 टीम भावना के साथ करें कार्य


उन्होंने शिविरों की बेहतर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए.शिविरों के सफल आयोजन हेतु उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रीको, खान एवं भूविज्ञान विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए.


आवश्यक दिशा-निर्देश दिए


बैठक में रीको एमडी सुधीर कुमार शर्मा,खान एवं भूविज्ञान विभाग निदेशक श्री संदेश नायक,वित्त कर विभाग की संयुक्त शासन सचिव नम्रता वृष्णि ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.परामर्श शिविर की तैयारियों पर आयोजित बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक आरके आमेरिया,वित्तीय सलाहकार प्रीति शर्मा,अतिरिक्त निदेशक विपुल जानी, संयुक्त निदेशक सीबी नवल,आरके सेठिया मौजूद रहे.बैठक में वीसी के जरिए चारों विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी जुड़े.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election : कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों से मांगा धर्म और जाति का ब्यौरा, क्या हो सकते हैं इसके मायने...?