राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
प्रदेश के 16 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीते 24 घंटों में 37.4 डिग्री के साथ जहां फलोदी में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, तो वहीं बीती रात 19.6 डिग्री के साथ नागौर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
Jaipur: प्रदेश में बीते 3 दिनों से हर हिस्से में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है. बीते 3 दिनों की अगर बात की जाए तो इस दौरान दिन के तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है, तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री तक कि गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
इसके साथ ही प्रदेश के 16 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. बीते 24 घंटों में 37.4 डिग्री के साथ जहां फलोदी में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, तो वहीं बीती रात 19.6 डिग्री के साथ नागौर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत
बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज
बीते 24 घंटों में 16 जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 30 डिग्री से नीचे
37.4 डिग्री के साथ फलोदी में रहा सबसे गर्म दिन
दिन के साथ ही रात के तापमान में गिरावट के साथ भी मिलने लगी राहत
बीती रात प्रदेश में करीब 21 से 22 डिग्री रहा औसत तापमान
बीती रात 19.6 डिग्री के साथ नागौर में सबसे कम तापमान दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, 3 दिन पहले राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए एक नए सिस्टम के असर के चलते प्रदेश के करीब सभी जिलों में बारिश दर्ज की गई. इस दौरान अलवर और भरतपुर में जहां अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई. दौसा, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश दर्ज होने से जनजीवन प्रभावित रहा.
इसके साथ ही उदयपुर और नागौर में भी भारी बारिश दर्ज की गई. राजस्थान के ऊपर बने इस सिस्टम का असर अब पूरी तरीके से खत्म होने की कगार पर है. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जहां मौसम पूरी तरीके से शुष्क रहने की संभावना जताई है, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के भी कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश दर्ज होने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढे़ंः
हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए
महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब