राजस्थान विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप पर मतदाताओं ने की 21101 शिकायतें
Rajasthan Assembly elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप पर मतदाताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने की 21101 शिकायतें मिली, इनमें से 19805 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप मतदाताओं ओर निर्वाचन विभाग के लिए मददगार साबित हुआ. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 21101 शिकायतें मिली, जिनमें से 21097 शिकायतों का निस्तारण किया गया. सबसे खास बात ये रही कि इनमें से 19805 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया. 4 शिकायतों पर निस्तारण का काम प्रोसेस में है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों के लिए सी-विजिल एप के प्रचार-प्रसार पर ज्यादा फोकस किया था, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं. लोगों को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों के लिए परेशान नहीं होना पड़ा. लोगों ने एप के माध्यम से शिकायतें की. एप पर शिकायतों के निस्तारण के लिए सीईओ प्रवीण गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके परिणाम स्वरूप करीब 94 फीसदी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया. इससे निर्वाचन विभाग को भी आसानी रही.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के आसार! इन जिलों के लोग रहें सतर्क, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
राजस्थान सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है, जिसमें से 4 राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं, तेलंगाना में मतदान बाकी है. अब तक के आंकड़ों को देखें तो 5 राज्यों में सबसे ज्यादा एप पर शिकायतें राजस्थान में मिली. यहां एप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया गया. राजस्थान में कुल शिकायतों में से 99.98 फीसदी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया.
सी-विजिल एप पर मिली शिकायतों का राज्यवार आंकड़ा
5 राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरण, राजस्थान, तेलंगाना में चुनाव
5 राज्यों में एप के माध्यम से 46139 शिकायतें मिली
जिसमें से 99.90 यानि 46096 शिकायतों का निस्तारण किया गया
38382 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया
43 शिकायतों पर निस्तारण का काम अभी भी जारी
एप के माध्यम से सबसे ज्यादा राजस्थान में मिली 21101 शिकायतें
जिनमें से 21097 शिकायतों का निस्तारण किया गया
19805 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया
4 शिकायतों पर निस्तारण का काम प्रोसेस में
छत्तीसगढ़ में 5677 शिकायतों में से 5673 शिकायतों का निस्तारण किया गया
3224 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया
4 शिकायतों पर निस्तारण का काम पेंडिंग
मध्यप्रदेश में 11345 में से 11341 शिकायतों का निस्तारण
जिसमें से 9519 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया
4 शिकायतों पर निस्तारण का काम प्रोसेस में
मिजोरम में 18 में से 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया
7 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में
1 शिकायत पर निस्तारण का काम प्रोसेस में
तेलंगाना में 7998 में से 7968 शिकायतों का निस्तारण किया गया
5827 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया गया
30 शिकायतों पर निस्तारण का प्रोसेस जारी
सी-विजिल एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपने स्मार्टफोन फोन के माध्यम से वीडियो और फोटो अपलोड कर सकता था. इसके साथ ही ऑटो लॉकेशन की खासियत के चलते शिकायतों के निस्तारण में तेजी आई.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: धौलपुर में कड़ी सुरक्षा के भीतर EVM, केंद्रीय बल की रहेगी 24 घंटे निगरानी